Mehmood Ali की पोती रियल लाइफ में बेहद ब्यूटीफुल, दिशा पटानी और Nora Fatehi भी हॉटनेस में पीछे
Mmahmood Ali Granddaughter हिंदी सिनेमा के वेटनर कॉमेडियन महमूद अली को भला कौन भूल सकता है। महमूद की एक पोती हैं जो सिनेमा जगत से दूर ऐश की जिंदगी जीती हैं। असल जिंदगी में वह दिशा पाटनी (Disha Patani) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) जैसी हसीनाओं से दोगुना ज्यादा हॉट हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तकरीबन 300 से अधिक मूवीज में अपने दमदार अभिनय का जलवा बिखरने वाले कॉमेडियन कलाकार महमूद अली (Mehmood Ali) को भला कौन भूल सकता है। आज बेशक वह हम सबके बीच नहीं हैं, लेकिन अपनी फैमिली और यादगार मूवीज को लेकर उनके नाम की चर्चा अक्सर होती रहती है।
इस आधार पर आज हम आपको महमूद की पोती (Mehmood Granddaughter) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड से दूर का नाता रखती हैं। लेकिन असल जिंदगी में वह इतनी ज्यादा हॉट हैं कि उनके आगे दिशा पाटनी और नोरा फतेही जैसी बी टाउन एक्ट्रेसेज की हॉटनेस फीकी साबित होती है।
कौन हैं महमूद की खूबसूरत पोती?
फिल्मी करियर के अलावा अभिनेता महमूद अली की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रही थी। खासतौर पर उनकी दो शादियां, जिनमें उन्होंने पहला निकाल मधु अली के साथ 1953 में पढ़ा था और बाद में 1967 में तलाक के बाद ट्रेसी अली को अपनी पत्नी बनाया।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
यह भी पढ़ें- जब डायरेक्टर से मजाक करना Mehmood को पड़ गया था भारी, हाथ से निकल गई थी धर्मेंद्र की फिल्म
महमूद की पहली शादी से घर में एक बेटे का जन्म हुआ। वह कोई और नहीं बल्कि सिंगर और एक्टर लकी अली हैं। लकी (Lucky Ali Daughter) के पांच बच्चें हैं, जिनमें तीसरी नंबर पर बेटी तस्मीया अली (Tasmiyah Ali) का नाम आता है। तस्मीया रियल लाइफ में हद से ज्यादा बोल्ड और हॉट हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इसका अंदाजा आप उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मौजूद तस्वीरों को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। हॉटनेस से भरपूर उनके फोटोशूट को देखकर आपकी आंखें खुली रह जाएंगी। गौर किया जाए तस्मीया अली के प्रोफेशनल करियर की तरफ तो उन्होंने हिंदी सिनेमा में एक्टिंग की तरफ रुख नहीं किया। जबकि वह सिंगिंग में रुचि रखती हैं।
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
साउंड क्लाउड पर उनके नाम से आईडी बनी हुई है, जिस पर वह अपनी मधुर आवाज में शानदार गाने अपलोड करती हैं। अपने पिता लकी अली की तरह तस्मीया भी गायकी का कमाल का हुनर रखती हैं।
इंडिया में नहीं रहती हैं तस्मीया
एक सिंगर होने के अलावा तस्मीया अली सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। वह भारत अपने परिवार संग नहीं रहती हैं, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में उन्होंने अपना आसियाना बनाया है और वह वहीं ही रहती हैं। कुल मिलाकार कहा जाए तो लकी अली की बेटी की ब्यूटी किसी अप्सरा से कम नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।