Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meena Kumari से भी बड़ी सुपरस्टार थीं उनकी बहन, 20 सालों तक सिर पर सजा था सुपरस्टार का ताज

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 03:38 PM (IST)

    Meena Kumari Sister वेटरन एक्ट्रेस मीना कुमारी को हिंदी सिनेमा की लेडी सुपरस्टार माना जाता था। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी की है कि ट्रेजेडी क्वीन की एक बड़ी बहन भी हुआ करती थीं जिन्होंने दो दशक तक बॉलीवुड में अपनी धाक जमाए रखी। आइए जानते हैं कि वह कौन थीं।

    Hero Image
    कौन थीं एक्ट्रेस मीना कुमारी की बहन (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Meena Kumari हिंदी सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हुआ करती थीं, जिन्हें एक वक्त पर हिट फिल्मों की गारंटी माना जाता था। ज्यादातर फिल्ममेकर्स मीना बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी मूवीज साइन करने के लिए जद्दोजहद करते थे। एक्टिंग करियर के अलावा मीना कुमारी की फैमिली को लेकर भी खूब चर्चाएं होती हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आधार पर आज हम आपको मीना की बड़ी बहन (Meena Kumari Sister) के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने दौर में बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार कहलाई जाती थी। लंबे समय तक बतौर एक्ट्रेस एक्टिव रहने वालीं वह एक्ट्रेस कौन थीं, आइए इस लेख में जानते हैं। 

    कौन थीं मीना कुमार की बड़ी बहन?

    मीना कुमारी के अलावा उनके घर में दो और लड़कियों का जन्म हुआ था, जिनमें बड़ी बहन का नाम खुर्शीद बानो और छोटी वाली का नाम मधु था। दरअसल खुर्शीद घर की पहली बेटी हुई, जिन्होंने बतौर एक्ट्रेस सिनेमा में कदम रखा था।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    यह भी पढ़ें- करियर डूबा, प्रॉस्टिट्यूशन के दलदल में फंसी... किसी ट्रेजेडी से कम नहीं थी इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी

    आजाद भारत से पहले वह फिल्मों में लीड रोल प्ले करती हुई नजर आती थीं। इनका जन्म ब्रिटिश शासन काल में कराची (जो अब पाकिस्तान) में हुआ था। इनका असली नाम इरशाद बानो हुआ करता था, बाद में इनका स्क्रीन नेम खुर्शीद बानो पड़ा। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत मूक फिल्म आई फॉर ए आई (A For A Eye) के जरिए की थी। लेकिन बतौर अभिनेत्री खुर्शीद बानो को सबसे अधिक लोकप्रियता फिल्म लैला मजनू से मिली थी, जिसे 1931 में रिलीज किया गया था। इस तरह से करीब 20 साल तक उन्होंने बतौर एक्ट्रेस बॉलीवुड में अपने शानदार अभिनय की छाप छोड़ी। 

    गौर किया जाए खुर्शीद बानो के एक्टिंग करियर की तरफ तो उन्होंने इस दौरान कई शानदार मूवीज में काम किया, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

    • लैला मजनू

    • मुफलिस आशिक

    • नकली डॉक्टर

    • मिर्जा साहिबान

    • मधुर मिलन

    • सितारा

    • भक्त सूरदास

    • तानसेन

    • पपीहा रे

    क्यों चली गई थीं पाकिस्तान?

    आजादी के बाद मीना कुमारी की बड़ी बहन खुर्शीद बानो ने पाकिस्तान की तरफ प्रस्थान कर लिया था। दरअसल उनके पति लाला याकूब भाटी गेट समूह लाहौर, पाकिस्तान के सदस्य थे। वह कराची के रहने वाले थे। इस वजह से विभाजन के बाद बानो उनके साथ हमेशा-हमेशा के लिए कराची शिफ्ट हो गईं और फिर कभी भारत लौटकर नहीं आईं। इसके साथ ही उन्होंने एक्टिंग से भी नाता तोड़ लिया था। 

    यह भी पढ़ें- जब डाकू ने Meena Kumari से रखी थी अजीबोगरीब शर्त, चाकू से गुदवाकर लिया था ऑटोग्राफ