जब डायरेक्टर से मजाक करना Mehmood को पड़ गया था भारी, हाथ से निकल गई थी धर्मेंद्र की फिल्म
Mehmood Ali हिंदी सिनेमा के वह अभिनेता थे जो रील और रियल लाइफ में अपने बिंदास अंदाज के लिए मशहूर हुए। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार महमूद का मजाकिया अंदाज उनपर ही भारी पड़ गया था और एक्टर के हाथ से धर्मेंद्र की एक बड़ी फिल्म निकल गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता के बारे में जिक्र किया जाए तो महमूद अली (Mehmood Ali) का नाम उस फेहरिस्त में जरूर शामिल रहेगा। महमूद को हिंदी फिल्म का सबसे उम्दा वर्सेटाइल एक्टर माना जाता था, क्योंकि वह हर एक कैरेक्टर को अपने दमदार अभिनय से अमर कर देते थे। इतना ही नहीं उन्हें बॉलीवुड का कॉमेडी किंग भी माना जाता है।
रील लाइफ की तरह वह रियल लाइफ में अपने मजाकिया स्वभाव को लेकर चर्चित थी। लेकिन एक बार मजाक के चलते उनके हाथ से धर्मेंद्र (Dharmendra) की एक बड़ी फिल्म निकल गई थी। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।
महमूद ने डायरेक्टर संग किया था मजाक
साल 1973 में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) स्टारर फिल्म जुगनू (Jugnu) को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म का हिस्सा महमूद अली भी थे, लेकिन डायरेक्टर संग मजाक करने की वजह से उन्हें इस मूवी की शूटिंग के बीच बाहर कर दिया गया था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के अनुसार महमूद फिल्म के निर्देशक प्रमोद चक्रवर्ती संग जुगनू की शूटिंग कर रहे थे।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- Meena Kumari के जीजा थे बड़े सुपरस्टार, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम, बेटे ने भी खूब कमाया नाम
सीन पूरा होने के बाद महमूद और प्रमोद में बातचीत होने लगी। इस दौरान मजाक-मजाक में महमूद ने उनसे कहा कि तुम्हारी ये फिल्म बहुत बड़ी हिट होगी। ये सुनकर निर्देशक काफी खुश हुए और उन्होंने अभिनेता से पूछा इसके पीछे की वजह क्या है तो महमूद अली ने जवाब देते हुए बताया कि इस मूवी में ट्रेन से ज्यादा तेज तो घोड़ा दौड़ता है और इतना कहकर वह जोर से हंस दिए।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
जुगनू फिल्म के निर्देशक को महमूद का ये मजाक कतई पंसद नहीं आया और उन्होंने उसी वक्त उन्हें इस फिल्म से बाहर कर दिया, इतना ही नहीं प्रमोद चक्रवर्ती ने उनसे से कहा था कि वह भविष्य कभी भी उनकी फिल्मों में काम नहीं करेंगे। इस तरह से महमूद के हाथ से धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जुगनू निकल गई थी। इतना ही नहीं इससे प्रमोद और महमूद की दोस्ती का अंत भी हो गया था।
सफल रही थी जुगनू
दरअसल जुगनू कमर्शियल तौर पर काफी सफल साबित हुई थी और ये मूवी उस साल की चुनिंदा सक्सेफुल मूवीज की लिस्ट में भी शुमार हुई थी। बता दें कि जुगनू धर्मेंद्र की बैक टू बैक दूसरी ऐसी फिल्म रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। उससे पहले 1971 में नया जमाना से उन्होंने कमाल किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।