Mahima Chaudhary Birthday: करियर की पीक पर कार एक्सीडेंट, फिर कैंसर से जंग, संघर्ष से भरी रही रियल लाइफ
Happy Birthday Mahima Chaudhary बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी 13 सितंबर को अपना 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने जा रही हैं। महिमा बॉलीवुड में लंबे समय तक नहीं रहीं लेकिन उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी एक अलग पहचान बनाई। उनकी सबसे ज्यादा हिट फिल्म परदेस थी। चलिए एक्ट्रेस के बर्थडे पर जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प किस्से।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mahima Chaudhary Birthday: 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्रियों में से एक महिमा चौधरी 50वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस का जन्म 13 सितंबर 1973 को पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग शहर में हुआ था। महिमा ने हाई-स्कूल तक की पढ़ाई डाउन हिल स्कूल से की थी। आगे की पढ़ाई उन्होंने लोरेटो कॉलेज से की थी।
साल 1990 में उन्होंने पढ़ाई छोड़कर मॉडलिंग की ओर रुख कर लिया। अपने मॉडलिंग करियर के दौरान ऐश्वर्या के साथ कई विज्ञापनों में भी काम किया। महिमा को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक चैनल में बतौर वीजे भी काम किया था। महिमा चौधरी के जन्मदिन पर आज हम आपको उनके उतार-चढ़ाव से भरे करियर के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें: Mahima Chaudhary Look In Emergency: राइटर पुपुल जयकर के किरदार में नजर आईं महिमा चौधरी, सामने आया जबरदस्त लुक
पहली ही फिल्म ने बनाया स्टार
सुभाष घई ने साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म परदेस से उन्हें ब्रेक दिया। अपनी पहली ही फिल्म में महिमा चौधरी की जोड़ी शाह रुख खान के साथ बनी थी। 'परदेस' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म के लिए महिमा चौधरी को बेस्ट फीमेल डेब्यू के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार मिला था।
'परदेस' की सफलता के बाद महिमा चौधरी ने ‘धड़कन', 'दिल है तुम्हारा', 'लज्जा' और 'बागवान' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया, लेकिन साल 2008 के बाद से उनकी सक्रियता काफी कम हो गई थी। वो इक्का-दुक्का फिल्मों में छोटी-छोटी भूमिकाओं में नजर आती रहीं। लंबे अर्से के बाद साल 2016 में महिमा बंगाली फिल्म चॉकलेट में लीड रोल में दिखाई दी थीं। मगर, इसके बाद वो एक बार फिर फिल्मों से दूर हो गयीं।
कंगना रनोट की फिल्म से एक बार फिर पर्दे पर आएंगी नजर
महिमा कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' से बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उन्हें जल्द ही कंगना रनोट की फिल्म 'इमरजेंसी' में देखा जाएगा। महिमा चौधरी फिल्म में पुपुल जयकर के रोल में नजर आएंगी, जो एक कल्चरल एक्टिविस्ट और लेखिका थीं। इस फिल्म में महिमा का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है।
पिछले साल कैंसर जैसी बीमारी को दी मात
महिमा चौधरी को पिछले साल कैंसर हो गया था। बेटी की परवरिश करते हुए महिमा चौधरी ने कैंसर का इलाज कराया। अब वह बिल्कुल ठीक हैं और समाज में कैंसर जैसी बीमारी से लड़ने के लिए जागरूकता फैला रही हैं। महिमा ने इसी साल अप्रैल में कपिल शर्मा के शो में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने शो पर ये भी बताया कि किस तरह कपिल के शो और उनकी कॉमेडी ने उन्हें रिकवर होने में मदद की।
'दिल क्या करे' के दौरान हुआ भयानक एक्सीडेंट
महिमा चौधरी का यह एक्सीडेंट साल 1999 में हुआ था। उस वक्त वह फिल्म 'दिल क्या करे' में काम कर रही थीं और वह उस दौरान अपने करियर में पीक पर थीं। एक दिन जब वह खुद कार चला कर सेट पर जा रही थीं। सामने से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिमा बुरी तरह से घायल हो गईं और लगभग कांच के 67 टुकड़े उनके चेहरे में फंस गए थे। इस दौरान अजय देवगन ने महिमा को सपोर्ट किया था।
महिमा चौधरी की पर्सनल लाइफ की बात करें, तो साल 2007 में बिजनेसमैन बॉबी मुखर्जी से उनकी शादी हुई थी, लेकिन उनकी शादी ज्यादा लम्बी नहीं चल सकी। महिमा और बॉबी साल 2013 में एक-दूसरे से अलग हो गए। उनकी एक बेटी भी है, जिसकी देखभाल महिमा खुद ही करती हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।