Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Akshay Kumar Birthday: अजय देवगन से रितेश देशमुख तक, इन सितारों ने अक्षय को अनोखे अंदाज में किया बर्थडे विश

    Akshay Kumar Birthday हाल ही में अपनी आखिरी फिल्म ओएमजी 2 में नजर आए अक्षय कुमार आज अपना बर्थडे मना रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने अभी तक एक्शन कॉमेडी जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर फैंस को अपना दीवाना बनाया है। आज उनके जन्मदिन पर अजय देवगन से लेकर परेश रावल तक कई सितारे उन्हें बर्थडे विश करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं।

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 01:20 PM (IST)
    Hero Image
    Akshay Kumar and Ajay Devgn (Photo Credit: Instagram)

    नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Birthday: एक्टर अक्षय कुमार आज अपना 56वां जन्मदिन मना रहे हैं। अभिनेता ने बॉलीवुड में अपना एक लंबा सफर तय किया है और इस सफर में उन्होंने कई हिट तो कई फ्लॉप फिल्में भी दी हैं। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर कई बॉलीवुड सितारें उन्हें शुभकामनाएं देते हुए बर्थडे विश कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अजय देवगन ने किया पोस्ट

    'सुहाग', 'खाकी' और 'सूर्यवंशी' जैसी कई फिल्मों में साथ काम कर चुके एक्टर अजय देवगन ने अक्षय कुमार को उनके बर्थडे पर विश करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में उन्होंने 'सूर्यवंशी' फिल्म की एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा 'कभी हेलीकॉप्टर से लटके, कभी कोयला खदान में घुसे। अगर आपको बचाव की जरूरत है तो अक्षय कुमार से संपर्क करें। भाई, इस साल आपके सभी मिशनों की सफलता की कामना करता हूं। जन्मदिन की शुभकामनाएं।

    यह भी पढ़ें: जन्मदिन पर अक्षय कुमार ने किए महाकाल के दर्शन, सामने आया मंदिर परिसर का ये वीडियो

    परेश रावल

    'हेरा फेरी' के को-स्टार परेश रावल ने अक्षय कुमार को ट्विटर पर ट्वीट कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है। परेश रावल ने लिखा 'जन्मदिन की शुभकामनाएं अक्षय कुमार। लिव लॉन्ग एंड स्ट्रांग।

    सुनील शेट्टी

    'हेरा फेरी', 'धड़कन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम कर चुके एक्टर सुनील शेट्टी ने अक्षय को बर्थडे विश करते हुए उनके साथ एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं अक्की'।

    अली अब्बास जफर

    'बड़े मियां छोटे मियां' के निर्देशक अली अब्बास जफर ने इस खास दिन पर अभिनेता को शुभकामनाएं देने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। फिल्म निर्माता ने 'बड़े मियां' की शानदार तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा, 'भगवान आपको सारी खुशियां और सफलता दे और हम अपने मूर्खतापूर्ण चुटकुलों पर इसी तरह हंसते रहें'।

    रितेश देशमुख

    'हाउसफुल' फिल्म की सीरीज में साथ काम कर चुके एक्टर रितेश देशमुख ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा 'जन्मदिन मुबारक हो प्रिय सुंडी' अक्षय कुमार। बहुत प्यार (बाला एवं बांगड़ू महाराज)।

    इन सितारों ने भी किया विश

    एक्टर गुलशन ग्रोवर, एक्ट्रेस करीना कपूर खान और कैटरीना कैफ ने भी अक्षय को बर्थडे विश करते हुए पोस्ट किया है।

    इस फिल्म में आएंगे नजर

    अक्षय कुमार अभी 'ओएमजी 2' में नजर आए थे। इस फिल्म के बाद अब वो 'मिशन रानीगंज' में दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

    यह भी पढ़ें: 400 करोड़ बजट में बन रही अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', यूके में शूट होगी फिल्म