Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'डर लगता है', Parveen Babi ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड Mahesh Bhatt से कही थी ये बात, बोले- 'बंद दरवाजे के पीछे...'

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:21 AM (IST)

    70 और 80 दशक की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज में शुमार परवीन बाबी (Parveen Babi) के आखिरी पल बहुत दर्द में बीते। हाल ही में महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकीं परवीन के बारे में बात की। उन्होंने बताया कि क्यों परवीन को ग्लैमर वर्ल्ड से दूर हो जाना चाहिए था।

    Hero Image
    परवीन बाबी की बीमारी पर बोले महेश भट्ट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। परवीन सुल्तान वाली मोहम्मद कांजी बाबी उर्फ परवीन बाबी गुजरात के जूनागढ़ से आईं एक ऐसी अदाकारा थीं जिन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखते ही अपने अभिनय और ग्लैमरस अवतार से हर किसी के होश उड़ा दिए। फिल्मी वर्ल्ड से उन्हें खूब सफलता मिली, लेकिन उनके आखिरी के दिन बहुत दर्द में बीते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा जाता है कि परवीन बाबी पैरानॉयड सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी से जूझ रही थीं। महेश भट्ट जो उनके साथ रिलेशनशिप में रह चुके थे, कई बार परवीन की बीमारी के बारे में बात कर चुके हैं। एक बार फिर उन्होंने परवीन के बारे में बात की है।

    परवीन बाबी को ग्लैमर वर्ल्ड से बनानी चाहिए थी दूरी

    महेश भट्ट ने हिमांशु मेहता शो में कहा, "इस इंटरव्यू में आने से पहले मैं उनके पागलपन के आखिरी स्टेज के बारे में लिख रहा था। उन्हें यह समझाने की पूरी कोशिश की गई कि अगर वह टूट गई हैं तो उन्हें कड़ी प्रतिस्पर्धा से खुद को दूर रखने की कोशिश करनी चाहिए। उन्हें पीछे हट जाना चाहिए था, क्योंकि वह शारीरिक रूप से कमजोर थीं। मगर मुझे लगता है कि एक बार जब आप इस बिजनेस में आ जाते हैं तो आर्क लाइट्स की ऊंचाई का स्वाद चख लेते हैं और फिर इससे मुंह मोड़ना बहुत मुश्किल होता है। उनके साथ जो हुआ, उस ट्रेजेडी के बारे में कल्पना भी नहीं की जा सकती है।"

    यह भी पढ़ें- 'पहले से शादीशुदा थीं परवीन बाबी, पाकिस्‍तान चला गया था पति', महेश भट्ट ने किया खुलासा

    parveen babi

    Photo Credit - X

    रियल लाइफ में ऐसी थीं परवीन बाबी

    महेश भट्ट ने यह भी खुलासा किया कि परवीन बाबी ने उनसे कहा था, "डर लगता है।" बाहर से अभिनेत्री जितनी ग्लैमरस दिखती थीं, असल में वह उतनी ही सिंपल थीं। इस बारे में डायरेक्टर ने कहा, "बंद दरवाजों के पीछे वह गुजरात के जूनागढ़ की एक सिंपल लड़की थीं, जो अपने सिर में तेल लगाकर घर पर खाना बनाना चाहती थीं लेकिन वह जो कपड़े पहनती थीं, वे बेहद ग्लैमरस होते थे, जिससे वह किसी सुपरस्टार जैसी दिखती थीं। मगर अंदर से वह एक सिंपल लड़की थीं।"

    बता दें कि अमर अकबर एंथनी, बॉन्ड, शान और कालिया फिल्मों में नजर आ चुकीं परवीन बाबी का 20 जनवरी 2005 को 50 साल की उम्र में निधन हो गया था।

    यह भी पढ़ें- बॉलीवुड का सबसे विवादित KISS जिसकी वजह से महाफ्लॉप हुई महंगी फिल्म, डायरेक्टर का करियर हो गया था तबाह