Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहले से शादीशुदा थीं परवीन बाबी, पाकिस्‍तान चला गया था पति', महेश भट्ट ने किया खुलासा

    महेश भट्ट ने हाल ही में परवीन बाबी के साथ अपने रिश्ते और उनकी पहले हुई शादी के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि परवीन ने अपनी शादी के बारे में उनसे शायद ही कभी बात की लेकिन उनकी मां ने इसका जिक्र किया था कि परवीन की शादी हुई थी और उनके पति पाकिस्तान चले गए थे।

    By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:37 PM (IST)
    Hero Image
    परवीन बाबी की शादी व रिलेशनशिप पर बोले महेश भट्ट। फाइल फोटो

    एंटरटेनमेंट डेस्‍क, नई दिल्‍ली। गुजरे जमाने की अभिनेत्री परवीन बाबी अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती थीं। वह अपनी जिंदगी में काफी मुश्किल दौर से गुजरी थीं।

    इसी का असर था कि बाद में वह मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं से भी जूझी। एक समय था, जब अभिनेता कबीर बेदी से अलगाव के बाद वह निर्देशक महेश भट्ट के साथ रिलेशनशिप में आईं, जो उस समय किरण भट्ट (अभिनेत्री पूजा भट्ट की मां) से विवाहित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में एक इंटरव्यू में महेश भट्ट ने बताया _

    परवीन की शादी के बारे में मुझे बाद में पता चला, जब हम रिलेशनशिप में थे। उन्होंने बताया कि परवीन ने शायद ही कभी इस बारे में बात की हो।

    उनकी मां जब जूनागढ़ से आती थी, तो कभी -कभी इस बारे में बात करती थी, क्योंकि मैं उनके साथ रह रहा था। इसलिए, वहां इस बात पर चर्चा हुई कि उनकी एक बार शादी हो चुकी थी और फिर वह आदमी पाकिस्तान चला गया।

    परवीन बाबी के पति के बारे में क्‍या बोले महेश भट्ट?

    महेश भट्ट ने कहा, ''कई साल बाद साल 2003 में मैं एक फिल्म फेस्टिवल के लिए पाकिस्तान गया था। वहां मुझे बताया गया कि कोई आपसे मिलना चाहता है, लेकिन मैं उनसे मिल नहीं पाया। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं उनसे नहीं मिलना चाहता, लेकिन किसी तरह बात नहीं बनी। मैं सोचता था कि वह मुझसे क्यों मिलना चाहेंगे? मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो किसी के लिए भी अपने दरवाजे बंद कर दे।''

    परवीन और महेश का रिश्ता कब शुरू हुआ था?

    बता दें कि परवीन बाबी और महेश भट्ट का रिश्ता 1977 में शुरू हुआ था। जब परवनी महेश से मिलीं, तब एक्‍ट्रेस का करियर पीक पर था।

    यह भी पढ़ें- यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी राज वासुदेवा और आदिल हुसैन की फिल्म 'Mercy’

    परवीन उस वक्त 'अमर अकबर एंथोनी' और 'काला पत्थर' की शूटिंग कर रही थी और महेश भट्ट फ्लॉप फिल्ममेकर थे, लेकिन फिर तीन साल बाद यानी, 1980 में महेश और परवीन का ब्रेकअप हो गया।   बाद में परवीन  

    मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्‍याओं से जूझ रही थीं। साल 2005 में उनकी मौत हो गई। लाश तीन दिन बाद उनके घर से बरामद हुई थी।

    यह भी पढ़ें- Raid 2 Box Office Prediction: पहले दिन Ajay Devgn की रेड 2 छीन लेगी सिंहासन, इतने करोड़ से होगी बमफाड़ ओपनिंग?