Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raid 2 Box Office Prediction: पहले दिन Ajay Devgn की रेड 2 छीन लेगी सिंहासन, इतने करोड़ से होगी बमफाड़ ओपनिंग?

    आजाद के बाद अब एक बार फिर से अजय देवगन बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए आ रहे हैं। इस बार अभिनेता अपने पुराने ही किरदार में लौट रहे हैं। 1 मई 2025 को अजय की फिल्म रेड-2 सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बार वह रेड मारकर कितना काला धन जब्त करेंगे ये तो पता नहीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म धांसू ओपनिंग लेगी ये पक्की बात है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Wed, 30 Apr 2025 07:14 PM (IST)
    Hero Image
    रेड 2 इतने करोड़ से ले सकती है ओपनिंग/ फोटो- Jagran Graphics

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छह साल बाद अजय देवगन(Ajay Devgn) एक बार फिर से इनकम टैक्स ऑफिसर अमय पटनायक बनकर स्क्रीन पर लौट रहे हैं। 'रेड' सुपरस्टार के करियर की सबसे बेस्ट फिल्मों में से एक है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर साल 2018 में 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। अब इसी किरदार को अजय फिर से निभाने के लिए अपनी कमर कस चुके हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेलर को देखने के बाद लंबे समय से उनकी क्राइम थ्रिलर फिल्म 'रेड-2' (Raid 2) के इंतजार में बैठी ऑडियंस कल यानी कि 1 मई को अपने करीबी सिनेमाघरों में देख सकेगी। रेड 2 देखने के लिए दर्शकों में कितनी उत्सुकता है, इसका अंदाजा आप फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगा सकते हैं।

    हालांकि, अब सवाल ये उठता है कि क्या एडवांस बुकिंग की तरह ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाते हुए गुरुवार को अजय देवगन की रेड 2 एक अच्छी ओपनिंग लेकर 'जाट' और 'केसरी-2' का कलेक्शन तोड़ पाएगी या नहीं। अजय देवगन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कितना कमाया और पहले दिन फिल्म कितने करोड़ से खाता बॉक्स ऑफिस पर खोल सकती है, चलिए जानते हैं हर डिटेल: 

    एडवांस बुकिंग में इतने करोड़ कमा चुकी है अजय देवगन की रेड 2 

    अजय देवगन-रितेश देशमुख और वाणी कपूर की ये फिल्म पहले दिन कितना कमाएगी, उसका अंदाजा फिल्म की एडवांस बुकिंग कमाई से ही लगा सकते हैं। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, रेड 2 की अब तक 1 लाख 26 हजार 324 से अधिक टिकट ऑनलाइन बुकिंग में सोल्ड आउट हो चुकी हैं। नेशनल चेंस में इस फिल्म को अभी तक टोटल 10 हजार 437 शोज मिले हैं। 

    Raid 2 box office prediction

    Photo Credit- Imdb

    फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बुधवार की शाम तक 3.44 करोड़ का कलेक्शन अभी तक कर लिया है। रेड 2 की टोटल ब्लॉक सीट तकरीबन 6.2 करोड़ तक है। यानी कि अनुमानित ये फिल्म रात तक 6 करोड़ से ज्यादा का ऑनलाइन कलेक्शन कर सकती है।

    यह भी पढ़ें: Raid 2: तमन्ना भाटिया के कारण Ajay Devgn को फिल्म को मिला U/A 13+ सर्टिफिकेट? प्रोड्यूसर ने बताई सच्चाई

    भाषा  फॉर्मेट कलेक्शन  टिकट सोल्ड शोज  ब्लॉक सीट्स ओपनिंग डे कलेक्शन उम्मीद 
    हिंदी 2D 3.44 करोड़ रुपए 1,2,6324 10,437 6.2 करोड़ 12 से 15 करोड़ रुपए

    पहले दिन  रेड 2 तोड़ सकती है 'जाट' और 'केसरी-2' का रिकॉर्ड

    ये तो हुई रेड 2 की ऑनलाइन टिकट की बात, इसके अलावा थिएटर की विंडो से जो टिकट बिक्री होंगी, उसकी कमाई भी इसमें जुड़ेगी। रेड 2 की अभी तक जिस शहर में सबसे ज्यादा टिकट बिक्री हुई है, उसमें आंध्रप्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, ओड़िशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, वेस्ट बंगाल, दिल्ली और मुंबई शामिल है। मुंबई महाराष्ट्र में फिल्म की टिकट बिक्री से 1 करोड़ तक का कलेक्शन हुआ है। 

    raid 2 box office prediction

    Photo Credit- Imdb

    ये फिल्म रेड का सीक्वल है, जिसमें अजय देवगन अपना 75वां केस सुलझाएंगे और 4200 करोड़ के काले धन का भांडाफोड़ करेंगे। इस फिल्म के बज, अजय देवगन के स्टारडम और टिकट बिक्री से हुए कलेक्शन के मुताबिक, ये उम्मीद जताई जा रही है कि पहले दिन मूवी 12 से 15 करोड़ की ओपनिंग लेगी। इतना ही नहीं, पहले ही दिन केसरी 2 और जाट का ओपनिंग डे का रिकॉर्ड भी रेड 2 तोड़ सकती है। 

    यह भी पढ़ें: रिलीज से पहले Raid 2 पर चली कैंची, 2 घंटे 30 मिनट की फिल्म से सेंसर बोर्ड ने हटवाए ये सीन्स