Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी राज वासुदेवा और आदिल हुसैन की फिल्म 'Mercy’

    निर्देशक मितुल पटेल द्वारा निर्देशित प्यारबिछोह और विदाई की कहानी दिखाती फिल्म मर्सी दिल को छू लेने वाली कहानी है। यह फिल्म 5 मई 2025 को लंदन के रिच मिक्स थिएटर में प्रतिष्ठित यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर के लिए तैयार है। फिल्म में निहारिका रायज़ादा शेखर की पत्नी जिया के किरदार में हैं जबकि अपर्णा घोषाल बीमार मां सुजाता की भूमिका निभा रही हैं।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Wed, 30 Apr 2025 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    मर्सी का यूके फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रीमियर (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। राज वासुदेवा, निहारिका रायज़ादा और आदिल हुसैन अभिनीत अपकमिंग फिल्म ‘मर्सी’ लंदन में यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी।

    कब होगा फिल्म का प्रीमियर

    यह फिल्म मितुल पटेल के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है जिसे 5 मई, 2025 को रिच मिक्स थिएटर में दिखाया जाएगा। फिल्म में किसी प्रियजन से बिछड़ने के नाजुक पलों को दर्शाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: '... तो काजोल होतीं Tanvi The Great की हीरोइन', सवाल के जवाब में अनुपम खेर ने कहा- वह अच्‍छी दिखती हैं

    कौन किस भूमिका में आएगा नजर?

    फिल्म में निहारिका रायजादा शेखर की पत्नी जिया की भूमिका में हैं। कुणाल भान भावनात्मक रूप से संघर्षरत भाई विहान की भूमिका में नजर आएंगे और आदिल हुसैन, जो अपने सबसे कठिन समय में परिवार के आध्यात्मिक मार्गदर्शक फादर जोएल की भूमिका में गहराई लाते नजर आएंगे।

    मर्सी के बारे में क्या बोले आदिल हुसैन?

    फिल्म में नायक शेखर की भूमिका निभाने वाले राज वासुदेव ने एक बयान में कहा,'मर्सी' नुकसान से जुड़ी शांत, अक्सर अनकही भावनाओं का प्रतिबिंब है। यह अपरिहार्य के साथ शांति बनाने के लिए आवश्यक ताकत और जाने देने के बाद भी जारी रहने वाले प्यार की खोज करती है"। अभिनेता आदिल हुसैन ने इस बारे में बात करते हुए कहा,"मेरे लिए, मर्सी उस शांत जगह के बारे में है जहां दुख, प्यार और जिम्मेदारी आपस में टकराती हैं। यह उन क्षणों के बारे में है जहां आप अपने दिमाग से नहीं, बल्कि टूटते दिल से निर्णय लेने के लिए मजबूर होते हैं।"

    कब होगा कार्यक्रम?

    फिल्म का ट्रेलर पिछले साल कान महोत्सव के दौरान इंडियन पवेलियन में विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया था, जहां इसकी दिल छू लेने वाली कहानी को बहुत पसंद किया गया था। 27वां यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2025 1 मई से 11 मई, 2025 तक लंदन, लीसेस्टर और कोवेंट्री के विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। ‘लॉन्गिंग एंड बिलॉन्गिंग’ थीम पर आधारित इस साल के फिल्म फेस्टिवल में कनेक्शन, पहचान और उद्देश्य के विषयों पर आधारित फिल्मों की एक विस्तृत श्रृंखला पेश की जाएगी।

    इन भारतीय फिल्मों का भी होगा प्रीमियर

    मर्सी के अलावा, यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल 2025 में प्रीमियर के लिए तैयार अन्य भारतीय फिल्मों में नुक्कड़ नाटक, माई मेलबर्न, वी आर फहीम एंड करुण, शोले: 50 इयर्स लेटर और ए लिटिल बिट ऑफ ग्लिटर शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें: Payal Kapadia का Cannes 2025 में जलवा, ऐतिहासिक जीत के बाद मिली जूरी की जिम्मेदारी