Payal Kapadia का Cannes 2025 में जलवा, ऐतिहासिक जीत के बाद मिली जूरी की जिम्मेदारी
पायल कपाड़िया (Payal Kapadia) ने पिछले साल अपनी फिल्म All We Imagine As light से पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया था। इस फिल्म को अपनी शानदार कहानी के लिए अवॉर्ड्स मिले थे। अब खबर आ रही है कि पायल को Cannes 2025 की तरफ बड़ी जिम्मेदारी के साथ न्यौता भेजा गया है। निर्देशक इस साल फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी शामिल होने वाली हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Cannes 2025: भारतीय फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया पिछले साल से ही अपनी मूवी को लेकर लाइमलाइट में हैं। ऐतिहासिक जीत के बाद मिला सम्मान भारतीय फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सुर्खियों में आ गई हैं। साल 2024 में अपने पहले फीचर फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के लिए प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स जीतने के बाद, अब वह Cannes 2025 में बतौर जूरी मेंबर शामिल होने जा रही हैं। आयोजकों ने सोमवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की थी, जो भारतीय सिनेमा के लिए एक और गर्व का पल है।
कान्स 2025 की जूरी में चमकेगा पायल का नाम
78वें कान्स फिल्म महोत्सव की इस वर्ष की जूरी में पायल कपाड़िया उन चुनिंदा हस्तियों में शामिल हैं जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए पहचाना गया है। इस प्रतिष्ठित जूरी की अध्यक्षता कर रही हैं फ्रांसीसी अदाकारा जूलियट बिनोचे, जो द इंग्लिश पेशेंट, थ्री कलर्स: ब्लू और चॉकलेट जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं।
पायल के साथ जूरी में शामिल हैं:
-
हैली बेरी (अमेरिकी अभिनेत्री और निर्देशक)
-
अल्बा रोहरवाचेर (इतालवी अदाकारा)
-
लीला स्लिमानी (फ्रेंच-मोरक्कन लेखिका)
-
डियूडो हमादी (कांगो के फिल्म निर्देशक और निर्माता)
-
होंग सांगसू (कोरियाई निर्देशक और पटकथाकार)
-
कार्लोस रेगडास (मैक्सिकन फिल्म निर्माता)
-
जेरेमी स्ट्रॉन्ग (अमेरिकी अभिनेता)
यह जूरी इस साल प्रतियोगिता में शामिल 21 फिल्मों में से पाल्मे डी'ओर (Palme d'Or) विजेता का चयन करेगी। पिछले वर्ष यह जिम्मेदारी ग्रेटा गेरविग ने निभाई थी, जिन्होंने सीन बेकर की एनोरा को शीर्ष पुरस्कार से नवाजा था।
ये भी पढ़ें- Janhvi Kapoor और Ishaan Khattar की फिल्म को मिला Martin Scorsese का साथ, करण जौहर ने किया खुलासा
पायल की फिल्म और अंतरराष्ट्रीय पहचान
ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट ने इतिहास रचते हुए पिछले साल मुख्य प्रतियोगिता में जगह बनाने वाली तीन दशकों में पहली भारतीय फिल्म बनकर कान्स में दस्तक दी थी। मुंबई की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में फीमेल फ्रेंडशिप, प्रेम और इच्छाओं को मार्मिक ढंग से पेश किया गया।
ग्रैंड प्रिक्स जीतने के बाद इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब में बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म श्रेणियों में नामांकन मिला था, साथ ही बाफ्टा लॉन्गलिस्ट में भी तीन कैटेगरीज में फिल्म को जगह मिली थी।
भारतीय सितारों की कान्स में जूरी मौजूदगी
पायल कपाड़िया से पहले भी कई दिग्गज भारतीय हस्तियों ने कान्स जूरी में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। इनमें मृणाल सेन, मीरा नायर, शेखर कपूर, ऐश्वर्या राय बच्चन, नंदिता दास, शर्मिला टैगोर, विद्या बालन और दीपिका पादुकोण जैसे नाम शामिल हैं। Cannes 2025 में पायल कपाड़िया की मौजूदगी न सिर्फ उनके करियर बल्कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक प्रतिष्ठा को और भी ऊंचा करने वाला कदम है। समापन समारोह में 24 मई को विनर्स का ऐलान किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।