BAFTA Awards 2025: बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले में फिल्म ने मारी बाजी, लेकिन इस कैटेगरी से चूकी फिल्म
पायल कपाड़िया की बेहतरीन फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट All We Imagine As Light बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म को इसी साल गोल्डन ग्लोब (Golden Globe) में दो नॉमिनेशन मिला और दोनों में ही इस मूवी को हार का सामना करना पड़ा था। वहीं BAFTA 2025 की लॉन्ग लिस्ट में पायल कपाड़िया की फिल्म को तीन कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा की दुनिया के प्रतिष्ठित 78वें BAFTA (ब्रिटिश एकेडमी फिल्म अवॉर्ड्स) में नामाकंन पाने वालों का ऐलान हो गया है। पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन एज लाइट (All We Imagine As Light) ने बाफ्टा नॉमिनेशन में भारत को गौरवान्वित किया।
तीन कैटेगरी में नॉमिनेट हुई थी फिल्म
BAFTA जनवरी में आगामी 2025 BAFTA फिल्म पुरस्कारों की लंबी सूची जारी की थी। नामांकन की घोषणा बुधवार को अभिनेता मिया मैककेना-ब्रूस और विल शार्प ने की। इसमें 'ऑल वी इमेजिन एज लाइट' को बेस्ट गैर-अंग्रेजी भाषा की फिल्म (Best Film Not in the English Language), बेस्ट डायरेक्टर और ओरिजनल स्क्रीनप्ले जैसी 3 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट किया गया था। हालांकि फिल्म बेस्ट डायरेक्टर कैटेगरी और बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले कैटेगरी से अवार्ड जीतने में पीछे रह गई।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: Golden Globe में चूकने के बाद Payal Kapadia के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, इस इंटरनेशनल अवॉर्ड में हुई नॉमिनेट
किस फिल्म से हार गई ऑल वी इमेजिन इज लाइट?
इस श्रेणी में दूसरे नॉमिनेशन की बात करें तो 'एमिलिया पेरेज़','आई एम स्टिल हियर','द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग' और 'नीकैप'जैसी फिल्में हैं। 'ऑल वी इमेजिन ऐज़ लाइट' को गैर अंग्रेजी भाषा श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्मके लिए भी नॉमिनेट किया गया था, लेकिन 'एमिलिया पेरेज' से वो हार गई।
Congratulations to our Film Not in the English Language nominees 🌎
ALL WE IMAGINE AS LIGHT
EMILIA PÉREZ
I’M STILL HERE (AINDA ESTOU AQUI)
KNEECAP
THE SEED OF THE SACRED FIG#EEBAFTAs pic.twitter.com/p28gXgKSHz
— BAFTA (@BAFTA) January 15, 2025
कान में हुआ था फिल्म का प्रीमियर
कान में पायल की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज़ लाइट’ का प्रीमियर 23 मई को हुआ था। तब इसे 8 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला था। फिल्म की कहानी मुंबई में रहने वाली दो नर्स की है। यह एक मलयालम फिल्म है, जो इस समाज में महिला होने, एक महिला का जीवन और उसकी आजादी जैसे मसलों पर बात करती है। इसमें कनी कुश्रुति, दिव्या प्रभा, छाया कदम, ऋधु हरूण और अजीस नेदुमंगड़ जैसे कलाकार नजर आए हैं।
कहां देख सकते हैं फिल्म
बाफ्टा 2025 अवॉर्ड्स भारत में 16 फरवरी, 2025 को लायंसगेट प्ले पर उपलब्ध होंगे। बता दें कि पायल इससे पहले भी कान फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड जीत चुकी हैं। उन्होंने 2021 में 'ए नाइट ऑफ नोइंग नथिंग' (A Night of Knowing Nothing) नाम की एक डॉक्यूमेंट्री डायरेक्ट की थी। इसे कान फिल्म फेस्ट में 2021 में दी गोल्डन आई अवॉर्ड मिला था। यह फिल्म अभी भारत में डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।