Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड का सबसे विवादित KISS जिसकी वजह से महाफ्लॉप हुई महंगी फिल्म, डायरेक्टर का करियर हो गया था तबाह

    Updated: Fri, 21 Mar 2025 02:25 PM (IST)

    आज हम आपको बॉलीवुड की उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें एक किसिंग सीन (Kissing Scene) ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। बवाल हीरो-हीरोइन की नहीं बल्कि दो हीरोइनों के किसिग सीन पर थी। मेकर्स के भरोसे को तोड़ते हुए फिल्म सिनेमा की सबसे बड़ी फ्लॉप बन गई। इस फिल्म की असफलता ने मेकर्स ही नहीं बल्कि डायरेक्टर का करियर भी तबाह कर दिया।

    Hero Image
    बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज के किस पर मचा था बवाल। फोटो क्रेडिट- फेसबुक

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज का दौर ओटीटी का है, जहां फिल्मों या फिर सीरीज में बेधड़क इंटीमेट सीन्स होते हैं। अब तो आलम यह है कि बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों में भी खुलेआम किसिंग सीन (Kissing Scene) चलते हैं। मगर एक दौर था, जब हीरो-हीरोइन के किसिंग सींस पर बवाल हो जाता था। अब सोच लो कि उस दौर में दो हीरोइनों के बीच किस सीन से क्या हुआ होगा। इस एक सीन के चलते करोड़ों में बनी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई और फिल्मी गलियारों में विवाद गहरा गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म रजिया सुल्तान (Razia Sultan) की। 1986 में बनी रजिया सुल्तान में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी और परवीन बाबी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म 80 दशक की सबसे महंगी मूवीज में से एक थी। फिल्म की कहानी रजिया सुल्ता पर आधारित थी जो दिल्ली की एक मात्र सुल्तान थीं।

    आधा बजट भी नहीं निकाल पाई थी फिल्म

    रजिया सुल्तान सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म का निर्माण एके मिश्रा ने किया था और निर्देशन का जिम्मा कमल अमरोही के कंधे पर था। कहा जाता है कि रजिया सुल्तान को बनाने में उस वक्त 10 करोड़ रुपये का बजट लगा था। मगर फिल्म की कमाई बजट के आधी भी नहीं हुई थी। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। कहते हैं कि उस वक्त इस फिल्म को बनाने के लिए इंडस्ट्री में काफी लोगों से लोन लिया गया था। मगर फिल्म की फ्लॉप के चलते पैसे वापस नहीं लौटाए गए। वह दौर इंडस्ट्री के लिए मुश्किल भरा था।

    Razia Sultan Movie

    Photo Credit - IMDb

    किस से मचा था बवाल

    टॉप स्टार्स की कास्टिंग के बावजूद रजिया सुल्तान का फ्लॉप होना बड़ी बात थी। इस फिल्म के फ्लॉप होने का जिम्मेदार कहीं न कहीं एक इंटीमेट सीन को ठहराया जाता है जो दो हीरोइनों के बीच हुआ था। फिल्म में दिखाया गया कि रजिया सुल्तान (हेमा मालिनी) को अपनी खाकून (परवीन बाबी) के साथ नजदीकियां बढ़ जाती हैं। दोनों के बीच किसिंग सीन भी था। जिस दौर में महिला-पुरुष के किसिंग सीन पर बवाल मच जाता था, उस वक्त दो महिलाओं के किसिंग सीन ने सभी के होश उड़ा दिए। डायरेक्टर को ट्रेंड सेट करना भारी पड़ गया और इसकी खूब आलोचना हुई।

    यह भी पढ़ें- जब खलनायक ने चूम लिए थे इस हीरोइन के होंठ, कमरे में जाकर की उल्टी, 100 बार मुंह धोने को हुईं मजबूर?

    Hema Malini parveen babi

    Parveen Babi and Hema Malini in Razia Sultan - Facebook

    रजिया सुल्तान के फ्लॉप होने का एक कारण फिल्म में मौजूद मुश्किल उर्दू को भी ठहराया जाता है। सिनेमाघरों में लोग फिल्म देखने तो जा रहे थे, लेकिन उर्दू समझ न पाने की वजह से लोग ऊब गए थे। इस फिल्म की असफलता ने कमल अमरोही का करियर तबाह कर दिया था। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की। बाद में जब इस फिल्म को दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया तो परवीन बाबी और हेमा मालिनी के रोमांटिक गाने के साथ-साथ उनका किसिंग सीन भी हटा दिया गया था। 

    यह भी पढ़ें- Sholay नहीं, ये थी भारत की सबसे महंगी फिल्म, बॉक्स ऑफिस पर गिरी थी औंधे मुंह, हीरोइनों के Kiss ने मचाया था बवाल