हेमा मालिनी की बेटी Esha Deol ने ठुकरा दिया था इस आइटम सॉन्ग का ऑफर, आज करती हैं अफसोस
बॉलीवुड एक्ट्रेस एशा देओल (Esha Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म (Esha Deol Upcoming Movie) को लेकर सुर्खियों में हैं। हेमा मालिनी की बेटी का नाम उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल है जिन्होंने कई फिल्मों को ठुकराया है। हालांकि अब अभिनेत्री ने खुलासा किया है कि उन्हें एक हिट आइटम सॉन्ग को ठुकराने का सबसे ज्यादा अफसोस होता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हेमा मालिनी की बेटी एशा देओल करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उनके बारे में एक चर्चा यह भी चलती है कि वह चुनिंदा किरदारों को करने के लिए ही तैयार होती हैं। धूम में उनके काम को खूब सराहा गया, लेकिन इसके बाद उनका बोल्ड अंदाज किसी फिल्म में देखने को नहीं मिला। अब एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों के ऑफर ठुकराने के बारे में बात की है।
इन दिनों एशा देओल अपनी अपकमिंग फिल्म तुमको मेरी कसम के प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। इस दौरान ही उन्होंने अपने फिल्मी करियर और कुछ मूवीज को रिजेक्ट करने के बारे में बात की। शायद आपको हैरानी होगी, लेकिन एक्ट्रेस एक फिल्म के आइटम सॉन्ग में काम ना करने का अफसोस आज भी करती हैं।
इस फिल्म का आइटम सॉन्ग ठुकराया था
मीड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, एशा देओल ने अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपने करियर की शुरुआती गलतियों का खुलासा किया। उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि वह कई हिट फिल्मों में काम करने के लिए इनकार कर चुकी हैं। इसमें ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’ (2006) शामिल है, लेकिन एक्ट्रेस को एक डांस नंबर को ठुकराने का सबसे ज्यादा अफसोस होता है। बता दें कि यह गाना साल 2010 की ओमकारा फिल्म का है, जिसे बाद में बिपाशा बसु ने किया।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Dharmendra Birthday: देओल फैमिली में धर्मेंद्र के बर्थडे की धूम, पत्नी Hema Malini ने लुटाया प्यार
इस सॉन्ग का नाम है 'बीड़ी जलाइले' है। एक्ट्रेस ने इसे ठुकराने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया। उनका कहना है कि वह इस तरह की परफॉर्मेंस को अपने परिवार के मूल्यों के खिलाफ मानती थीं और अपने किरदार को सही ढंग से जस्टिफाई करने में चूक जाती थीं।
बिपाशा के काम पर क्या बोलीं एशा देओल?
ओमकारा फिल्म के गाने में बिपाशा बसु ने काम किया और इसके लिए उन्हें खूब सराहना भी मिली। इस बारे में एक्ट्रेस एशा देओल ने कहा, बिपाशा ने उस गाने में शानदार परफॉर्मेंस दी। हालांकि, एक्ट्रेस ने इस बात को स्वीकार कर लिया कि उन्हें इस सॉन्ग के ऑफर को ठुकराने का अफसोस जरूर होता है।
Photo Credit- Instagram
एशा देओल की फिल्मों के बारे में बात करें, तो उन्होंने 'नो एंट्री', 'दस' और 'कैश' जैसी फिल्मों में काम किया है। बता दें कि वह ज्यादातर फिल्मों में ग्रुप कास्ट का हिस्सा रहीं हैं। कुछ फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप होने के बाद उन्होंने बॉलीवुड की मूवीज से दूरी बना ली और अपनी फैमिली पर फोकस करने लगीं। खैर, अब वह डिजिटल प्रोजेक्ट्स और शॉर्ट फिल्मों में काम करती नजर आ रही हैं। 21 मार्च को उनकी अगली फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।