Dharmendra Birthday: देओल फैमिली में धर्मेंद्र के बर्थडे की धूम, पत्नी Hema Malini ने लुटाया प्यार
Dharmendra 89th Birthday दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आज अपना 89वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस दौरान देओल फैमिली ने भी उनके बर्थडे को खास अंदाज में सेलिब्रेट किया है और सोशल मीडिया पर स्पेशल विशेज दी हैं। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) ने भी अपने पति को रोमांटिक अंदाज में जन्मदिन की बधाई है। इसके अलावा सनी देओल और बॉबी देओल के भी स्पेशल पोस्ट शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा के ही-मैन धर्मेंद्र (Dharmendra Birthday) के लिए 8 दिसंबर का दिन बेहद खास रहता है। 88 साल पहले आज ही के दिन पंजाब में फिल्मी दुनिया के इस लीजेंड का जन्म हुआ था। धर्मेंद्र के बर्थडे की धूम सोशल मीडिया पर मची हुई है और हर कोई उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहा है।
इस मामले भला देओल फैमिली और धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी (Hema Malini) कैसे पीछे रह सकती थीं। हेमा ने अपने पति के जीवन के स्पेशल दिन पर अपनी तरफ से रोमांटिक विशेज का तोहफा भेजा है। आइए उनकी इस पोस्ट पर एक नजर डालते हैं।
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को किया बर्थडे विश
धर्मेंद्र के 89वें जन्मदिन के खास अवसर पर हेमा मालिनी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक लेटेस्ट ट्वीट किया है। इस ट्वीट में हेमा और धर्मेंद्र की अनसीन तस्वीरें शामिल हैं और कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा है-
ये भी पढ़ें- 52 साल पहले धर्मेंद्र और Hema Malini की इस मूवी के नाम रही थी Diwali, बना दिया था बड़ा रिकॉर्ड
आज जश्न मनाने का दिन, मेरे सपनों के राजकुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, मैं तुम्हारा दिल थामे हुए हूं, जैसे तुमने मेरा दिल थामा है, ये सिलसिला सालों पहले हमारी पहली मुलाकात से जारी है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
हम दोनों एक साथ अच्छे और बुरे समय से गुजर हैं, हमेशा साथ रहे हैं और एक-दूसरे के लिए प्यार बेशुमार रहा है।भगवान आपको हमेशा स्वस्थ्य रखे और हर खुशियों से नवाजे।
A day to celebrate!
Happiest Birthday to the man of my dreams❤️ I hold your heart as you hold mine ever since we first met many years ago. We have been through good times and bad, always together, steadfast in our love for each other.
I look forward to being dazzled by your… pic.twitter.com/llDs8RxD1N
— Hema Malini (@dreamgirlhema) December 8, 2024
इस तरह से हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने बतौर को-स्टार एक दूसरे के साथ कई शानदार मूवीज में काम किया है। जिनमें से कुछ चुनिंदा मूवीज के नाम इस प्रकार हैं।
-
सीता और गीता
-
शोले
-
राजा रानी
-
चरस
-
प्रतिज्ञा
-
ड्रीम गर्ल
बच्चों ने भी धर्म पाजी को दीं जन्मदिन की बधाई
हेमा मालिनी के अलावा धर्मेंद्र के बच्चे अभिनेता सनी देओल, बॉबी देओल और बेटी एशा देओल ने अपने-अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बर्थडे विश किया है। इन सभी ने अपने अंदाज में पिता पर प्यार लुटाते हुए जन्मदिन की खास शुभकामनाएं दी हैं।
इतना ही नहीं सनी देओल और बॉबी देओल ने फैंस के साथ मिलकर अपने पिता धर्मेंद्र के केक कटिंग सेलिब्रेशन को भी पूरा किया है, जिसकी लेटेस्ट तस्वीरे सेलेब्स फोटोग्राफर पल्लव पालीवाल ने शेयर की हैं।
इन फोटो में देओल फैमिली एक साथ नजर आ रही हैं। फोटोज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं और धर्म पाजी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। बता दें कि हिंदी सिनेमा में बतौर अभिनेता धर्मेंद्र ने 6 दशक से अपना दबदबा कायम रखा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।