Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटियों को सलवार कमीज में देखना पसंद करते थे Dharmendra, नहीं चाहते थे फिल्मों में आए Esha Deol

    हेमा मालिनी अक्सर अपनी बेटियों और धर्मेंद्र के बारे में बात करती रहती हैं। एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने बताया था कि धर्मेंद्र किस तरह के पिता रहे हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने घर में अपनी बेटियों के लिए कुछ नियम बनाए थे जिसे एशा और आहना हमेशा फॉलो करती थीं। हेमा ने कहा कि उन्हें बेटियां का जींस पहनना पसंद नहीं था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 08 Nov 2024 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    हेमा ने धर्मेंद्र को बताया स्ट्रिक्ट पिता

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। धर्मेंद्र और हेमा मालिनी बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। हेमा मालिनी की धर्मेंद्र के साथ ये दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी प्रकाश कौर के साथ हो चुकी थी। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं जिनमें दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटियों को लेकर बहुत सख्त थे धर्मेंद्र

    धर्मेंद्र के शादीशुदा होने के बावजूद बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल ने उनसे शादी की। इस शादी से उन्हें दो बेटियां हैं एशा देओल और आहना। एक पुराने इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए कहा था कि वो एक बहुत ही अच्छे हसबैंड और लविंग फादर हैं और बेटियों की पढ़ाई में काफी ज्यादा इंटरेस्ट लेते हैं। हालांकि उनके कपड़ों को लेकर वो थोड़ा सख्त हैं। हेमा मालिनी ने बताया कि वैसे तो उन्हें एशा और अहाना के जींस पहनने से कुछ खास परहेज नहीं है लेकिन वो उन्हें सलवार कमीज में देखना पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें: Esha Deol को पीरियड्स में नहीं थी मंदिर जाने की इजाजत, बोलीं- स्कूल से मिली सेक्स एजुकेशन

    धर्मेंद्र को थी बेटियों की पढ़ाई की चिंता

    हेमा ने इस मामले में धर्मेंद्र को एक स्ट्रिक्ट पिता बताया था और कहा कि वो थोड़ा पुरानी सोच के हैं। ये उस समय की बात है जब एशा 17 और अहाना 14 साल की थीं। हेमा ने कहा था जब भी वो बॉम्बे आते हैं, वो बच्चों से जरूर मिलते हैं और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछते हैं।

    सिमी ग्रेवाल को दिए इंटरव्यू में हेमा ने कहा था -

    'कपड़ों को लेकर वो बहुत ध्यान रखते हैं। वो उन्हें हमेशा उन्हें सलवार कमीज में देखना चाहते हैं। जब भी धर्मेंद्र घर आते थे एशा और आहना दोनों सलवार कमीज पहनकर बैठ जाती हैं।'

    बेटियों को फिल्मों में नहीं लाना चाहते थे एक्टर

    इस इंटरव्यू में एशा ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि उनके सभी डिसीजन उनके पिता की मर्जी से होते हैं। वह हर चीज में उनका ओपिनियन जरूर लेती हैं। हेमा ने कहा कि धर्मेंद्र नहीं चाहते थे कि बेटियां फिल्म इंडस्ट्री में आएं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो उन्हें लेकर बहुत पोजेसिव हैं।

    हेमा मालिनी ने आगे बात करते हुए धर्मेंद्र को एक बहुत ही पारंपरिक सोच वाला इंसान बताया। हेमा ने बताया कि धर्मेंद्र ने कभी भी उन्हें स्टेज पर परफॉर्म करते हुए नहीं देखा क्योंकि उनका कहना था कि हेमा स्टेज पर अलग इंसान बन जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: जब Esha Deol ने भरी महफिल में आदमी को मारा था जोर का तमाचा, 19 साल बाद बताया 'दस' प्रीमियर इवेंट का वो सच