Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    52 साल पहले धर्मेंद्र और Hema Malini की इस मूवी के नाम रही थी Diwali, बना दिया था बड़ा रिकॉर्ड

    Diwali 2024 देशभर में इस वक्त दीवाली की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। सिनेमा के इतिहास में भी दीवाली का बड़ी अहमियत रही है। 52 साल पहले दीवाली के अवसर पर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की एक मूवी को रिलीज किया गया था। जिसने बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाते हुए उस वर्ष बड़ा रिकॉर्ड बना डाला था।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 29 Oct 2024 06:39 PM (IST)
    Hero Image
    धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की हिट फिल्म (Photo Credit-Facebook)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपों का पावन पर्व यानी दीवाली (Diwali 2024) में महज कुछ दिनों का समय बाकी रह गया है। हर तरफ इस त्योहार को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरम पर हैं। इस दौरान हम हिंदी सिनेमा और दीवाली के आपसी संबंध के किस्सों को टटोल रहे हैं और आपके लिए धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की उस मूवी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे 52 साल पहले दीवाली को मद्देनजर रखते हुए बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलम ये रहा कि उस फिल्म ने हिंदी सिनेमा की परिभाषा को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। आइए इस लेख में जानते हैं कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की वो ब्लॉकबस्टर मूवी कौन-सी थी।

    दीवाली पर धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी ने किया था धमाका

    र्मेंद्र और हेमा मालिनी की जिस फिल्म के बारे में यहां जिक्र किया जा रहा है, उसे साल 1972 में 17 नवंबर को बडे़ पर्दे पर रिलीज किया गया था। उस वर्ष 5 नवंबर के दिन देशभर दीवाली का त्योहार मनाया गया था। दीवाली के आस-पास रिलीज फिल्म के आधार उस मूवी की गिनती हिंदी सिनेमा की सबसे सफल फिल्मों में होती है।

    ये भी पढ़ें- 40 साल की उम्र में Dharmendra के भाई को सरेआम मार दी गई थी गोली, 100 प्रतिशत था हिट फिल्मों का रिकॉर्ड

    उस दौरान त्योहार के बाद फिल्मों को रिलीज करने का चलन था। वो फिल्म सीता और गीता (Seeta Aur Geeta) थी, जिसका डायरेक्शन रमेश सिप्पी ने किया था और कहानी सलीम खान-जावेद अख्तर की जोड़ी ने लिखी थी। रमेश, सलीम और जावेद की तिगड़ी ने 3 साल बाद शोले (Sholay) जैसी कल्ट फिल्म का निर्माण भी किया था।

    खास बात ये थी कि सीता और गीता की तरह शोले में भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की जोड़ी नजर आई थी। सीता और गीता ने अपनी शानदार कहानी और स्टार कास्ट की एक्टिंग के दम पर सफलता की एक नई परिभाषा लिखी। 

    सीता और गीता ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

    धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के अलावा फिल्म सीता और गीता में संजीव कुमार जैसे कलाकार भी अहम किरदार में मौजूद थे। खास बात ये थी कि इस फिल्म में हेमा ने दोहरी भूमिका को निभाया था। आलम ये रहा कि सीता और गीता उस साल की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बनी थी।

    आईएमडीबी (IMDB) की रिपोर्ट में इसकी जानकारी मिलती है। इस फिल्म के बाद ही धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी को हिट जोड़ी के तौर पर पहचान मिली।

    धर्मेंद्र और हेमा की पॉपुलर फिल्में

    ऑनस्क्रीन कपल के साथ-साथ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी रियल लाइफ में पति-पत्नी हैं। सिनेमा में इनकी जोड़ी सबसे सफल मानी जाती है। सीता और गीता के अलावा इन दोनों ने कई शानदार मूवीज में एक साथ काम किया है। जिनके नाम इस प्रकार हैं-

    • राजा रानी

    • धर्म और कानून 

    • पत्थर और पायल

    • मां

    • शोले

    • आंतक

    • टिंकू

    • जुगनू

    • चरस 

    • प्रतिज्ञा

    • ड्रीम गर्ल

    इनके अलावा अन्य कई ऐसी बेहतरीन मूवीज रही थीं, जिनमें धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की आइकॉनिक जोड़ी एक साथ नजर आई थी। 

    ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र को लेकर Sunny Deol की पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की चिंता, क्यों लिखा- मिस यू पापा