Mahesh Babu की बेटी सितारा ने फिर जीता लोगों का दिल, छोटी-सी उम्र में किया ये नेक काम
महेश बाबू (Mahesh Babu) की तरह उनकी 11 साल की बेटी इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक एड की शूटिंग की थी। इस एड के लिए सितारा को अच्छी काफी फीस अदा की गई थी जिसे अब सितारा ने बेहद नेक काम में लगाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा को पहली सैलरी करीब 1 करोड़ रुपये थी।

नई दिल्ली, जेएनएन। Mahesh Babu Daughter: साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) की तरह उनकी 11 साल की बेटी इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक एड की शूटिंग की थी। इस एड के लिए सितारा को अच्छी काफी फीस अदा की गई थी, जिसे अब सितारा ने बेहद नेक काम में लगाया है। सोशल मीडिया पर महेश बाबू की बेटी के चर्चे हो रहे हैं।
सितारा ने पहली सैलरी चैरिटी में दी
महेश बाबू और नम्रता की बेटी सितारा घट्टामनेनी ने बीते दिनों एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए 'प्रिंसेस' नाम की शॉर्ट फिल्म में काम किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, महेश बाबू की 11 साल की बेटी सितारा को पहली सैलरी करीब 1 करोड़ रुपये थी। वह पीएमजे ज्वेल्स का चेहरा बन गईं और उनका कनेक्शन टाइम स्क्वायर पर भी दिखाया गया था। जब उनका एड टाइम स्क्वायर पर दिखा, तो सितारा ने इंस्टाग्राम पर अपना एक्साइटमेंट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'टाइम्स स्क्वॉयरी! हे भगवान, मैं रोई और चिल्लाई, मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकती। पीएमजे ज्वेल्स, आप लोगों के बिना यह नहीं कर पाती।'
मां संग की अपनी बुक भी लॉन्च
बता दें, सितारा ने अपनी मां नम्रता के साथ हैदराबाद के एक फाइव स्टार होटल में अपने नाम पर बुक भी लॉन्च की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि, उन्हें फिल्में देखना पसंद है और उनमें एक्टिंग करने के लिए वो एक्साइटेड हैं। यह आत्मविश्वास उन्हें अपनी मां से मिला है। बता दें, सितारा ने अपने पिता महेश बाबू के साथ डांस वीडियो 'पेनी' गाने से डेब्यू किया था। उन्होंने फिल्म 'फ्रोजन 2' के तेलुगू वर्जन में बेबी एल्सा को आवाज भी दी है।
महेश और नम्रता हुए खुश
महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर अपनी बेटी की इस कामयाबी से बेहद खुश हैं। नम्रता ने लिखा, 'देखिए किसने अभी-अभी टाइम्स स्क्वायर पर डेब्यू किया है। शब्दों में यह व्यक्त नहीं किया जा सकता कि मैं आप पर कितनी प्राउड हूं! अपने सपनों को सच होते देखना सबसे खूबसूरत एहसास है। चमकते रहो, मेरे सुपरस्टार।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।