Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahesh Babu की लाडली ने 11 साल की उम्र में किया विज्ञापन, अमाउंट सुन पैरों तले खिसकेगी जमीन

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Fri, 14 Jul 2023 06:00 PM (IST)

    Mahesh Babu Daughter Fees For Jewellery Ad महेश बाबू और नम्रता शिरोड़कर की बेटी को हाल ही में टाइम स्क्वायर में फीचर किया गया था। जिसकी खुशी शेयर करते ...और पढ़ें

    Hero Image
    Mahesh Babu and Namrata Shirodkar Daughter Sitara Charged 1 Crore for Jewellery Ad Feature on Time Square/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Mahesh Babu daughter Sitara: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू की 11 साल की लाडली बेटी सितारा ने हाल ही में अपने माता-पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। हाल ही में महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की बेटी की फोटोज टाइम्स स्क्वायर पर नजर आई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल छोटी सी उम्र में सितारा ने एक ज्वेलरी ब्रांड के लिए फोटोशूट करवाया था। वह इतनी कम उम्र में न्यूयॉर्क के टाइम स्क्वायर छाने वाली पहली स्टार किड् हैं। अब हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो, ज्वेलरी ब्रांड के लिए सितारा ने छोटी सी उम्र में इतना ज्यादा अमाउंट चार्ज किया, जिसे सुनकर फैंस भी पूरी तरह से हैरान रह गए।

    11 साल की उम्र में सितारा ने एक एड के लिए इतनी ली फीस

    डीएनए की रिपोर्ट्स के मुताबिक 11 साल की सितारा को ब्रांड फोटोशूट के लिए एक करोड़ रुपए का पहला चेक मिला है। 11 साल की लड़की को मिली इतनी मोटी फीस सुर्खियों में है। हालांकि, ब्रांड या फिर महेश बाबू की तरफ से इस पर कोई पुष्टि नहीं की गई है।

    आपको बता दें कि सितारा एक ज्वेलर कंपनी का नया फेस बनी हैं, इस ऐड शूट को टाइम स्क्वायर पर शेयर किया गया था। जब सितारा को एड टाइम स्क्वायर पर आया था, तो सितारा ने इंस्टाग्राम पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा था, 'टाइम स्क्वायर, ओह माय गॉड, मेरा दिल चिल्लाने, रोने का कर रहा है, क्योंकि इससे ज्यादा खुशी का पल कोई हो ही नहीं सकता। पीएमजे ज्वेल्स ये आपके बिना संभव नहीं था"।

    नम्रता शिरोडकर और महेश बाबू ने जताई थी खुशी

    कम उम्र में अपनी बेटी की इस बड़ी सफलता को देखते हुए एक्ट्रेस नम्रता शिरोड़कर और सुपरस्टार महेश बाबू ने भी अपनी खुशी व्यक्त की थी। नम्रता ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, "देखो टाइम स्क्वायर पर किसने अपना डेब्यू किया है। शब्दों में मैं इस खुशी को व्यक्त नहीं कर सकती और मुझे तुम पर बहुत गर्व है।

    तुम्हारा सपना सच होते हुए देखना बहुत ही खास फीलिंग है। तुम हमेशा ऐसे ही चमकती रहो, मेरी सुपरस्टार"। इसके अलावा पिता महेश बाबू ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए बेटी की तस्वीर शेयर की थी। आपको बता दें कि महेश बाबू से पहले अल्लू अर्जुन की बेटी भी सामंथा की फिल्म 'शाकुंतलम' के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर चुकी हैं।