Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति Mahesh Babu के साथ इतने लाख का कुर्ता पहने पार्टी में नजर आईं Namrata Shirodkar, कीमत जानकर लगेगा झटका!

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki Tiwari
    Updated: Tue, 06 Jun 2023 11:00 PM (IST)

    Namrata Shirodkar Dress Price फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अदायगी के लिए जानी-जाने वाली पूर्व अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर अपनी एक्सपेंसिव ड्रेस को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्हें बेहद महंगा कुर्ता पहने देखा गया जिसकी कीमत जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

    Hero Image
    Namrata Shirodkar wore most expensive Kurta for a party with husband Mahesh Babu and daughter Sitara- Photo/Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Namrata Shirodkar Kurta Price: टीवी से लेकर बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री तक, ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े सितारे एक्टिंग के अलावा अपनी लग्जीरियस लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रहते हैं। कई बार सेलिब्रिटीज इतने महंगे-महंगे कपड़े, बैग या फिर एक्सेसरी कैरी करते हैं कि कीमत जानकर फैंस को भी झटका लग जाता है। हाल ही में, नम्रता शिरोडकर (Namrata Shirodkar) को भी एक्सपेंसिव ड्रेस में देखा गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के साथ पहली ऑफिशियल पार्टी में पहुंची नम्रता

    अपने छोटे से करियर में कई यादगार फिल्में कर चुकीं नम्रता शिरोडकर अपने पति महेश बाबू (Mahesh Babu) और बेटी सितारा के साथ बेबी शावर की पार्टी में गईं। नम्रता के मुताबिक, ये उनकी बेटी सितारा के साथ पहली ऑफिशियल पार्टी थी, जिसे कपल ने खूब एंजॉय किया। नम्रता ने इस पार्टी से कई तस्वीरें शेयर की हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Namrata Shirodkar (@namratashirodkar)

    सामने आईं तस्वीरों में नम्रता को अपने पति महेश, बेटी सितारा और बाकी दोस्तों के साथ पार्टी का पूरा आनंद लेते हुए देखा जा सकता है। साउथ के सुपरस्टार ब्लू टी-शर्ट और ब्राउन पैंट में हैंडसम लग रहे थे। उनकी लाडली बेटी सितारा पिंक ड्रेस में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि, पिता-बेटी के लुक से ज्यादा नम्रता ने लाइमलाइट चुराई।

    नम्रता शिरोडकर की ड्रेस की क्या है कीमत?

    नम्रता शिरोडकर ने प्रिंटेड कुर्ता पहना, जिसकी कीमत जानकर किसी को भी झटका लग सकता है। पार्टी के लिए नम्रता ने कोई सस्ता लुक नहीं अपनाया था, बल्कि वह 4 लाख रुपये के कुर्ता में सज-धज कर पति के साथ पार्टी में पहुंची थीं। नम्रता की ग्राफिक-प्रिंट वाली सिंगल ब्रेस्टेड कोट ड्रेस Giorgio Armani के कलेक्शन की है, जिसकी कीमत 3.99 लाख रुपये है। नम्रता ने अपने ओवरऑल लुक को नेचुरल स्ट्रेट बाल, मिनिमल मेकअप और डायमंड इयररिंग्स से पूरा किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Namrata Shirodkar (@namratashirodkar)

    नम्रता शिरोडकर की फिल्में

    नम्रता 'वास्तव', 'पुकार', 'कच्चे धागे', 'आगाज' और 'दिल विल प्यार व्यार' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। साल 2005 में महेश बाबू के साथ शादी करने के बाद नम्रता ने बॉलीवुड को गुडबाय कह दिया था। उनके दो बच्चे हैं, बेटे का नाम गौतम और बेटी का नाम सितारा है।