Madhoo Shah की छोटी बेटी खूबसूरती में माशाल्लाह, एक्टिंग से कोसों दूर 22 साल की उम्र में ऐसे कमा रहीं पैसा
फूल और कांटे की अभिनेत्री मधु शाह (Madhoo Shah) कभी 90 दशक में अपनी खूबसूरती के लिए चर्चा में रहती थीं। आज भी वह बॉलीवुड में एक्टिव हैं। भले ही मधु फिल्मों में काम कर रही हैं लेकिन उनकी छोटी बेटी ने अपनी मां का प्रोफेशन चुनने की बजाय किसी और फील्ड में काम कर रही हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादातर स्टार किड्स अपने माता-पिता के नक्शेकदम पर चलकर फिल्मी दुनिया में अपना करियर चुनते हैं। मगर कुछ स्टार किड्स ऐसे हैं जो लीग से हटकर दूसरे प्रोफेशन में हाथ आजमाते हैं। जानी-मानी अदाकारा मधु शाह (Madhoo Shah) की छोटी बेटी भी उन्हीं में से एक हैं। मात्र 22 साल की उम्र में मधु की छोटी बेटी अपना बिजनेस करती हैं।
मधु शाह ने करियर के पीक पर साल 1999 में जाने-माने बिजनेसमैन आनंद शाह (Anand Shah) से शादी की थी। दोनों की मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। शादी के बाद एक्ट्रेस दो बेटियों की मां बनीं। उनकी बड़ी बेटी का नाम अमाया और छोटी बेटी का नाम कीया है।
छोटी बेटी संग स्पॉट हुईं मधु
मधु शाह अपनी बड़ी बेटी के साथ कम स्पॉट होती हैं, लेकिन वह कई बार अपनी छोटी बेटी कीया शाह (Keia Shah) के साथ दिख चुकी हैं। हाल ही में वह अपनी बेटी को लेकर एक इवेंट में पहुंचीं जहां से उनका एक वीडियो भी सामने आया है।
क्लिप में वह अपनी बेटी के साथ पैपराजी को पोज दे रही हैं। जींस और टॉप में 56 साल की मधु बहुत खूबसूरत लग रही हैं। वहीं उनकी बेटी कीया शिमरी टॉम के साथ ब्लू जींस कैरी किया था जिसमें वह भी ग्लैमरस लग रही हैं। मधु शाह की बेटी कीया का ये वीडियो देख लोग उन्हें उनकी कॉपी बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'फ्रिज में सोती है तभी इतनी फ्रेश...' 20 साल बाद Madhoo को देखकर Akshay Kumar ने कही बड़ी बात
खूबसूरती में नहीं हैं किसी से कम
भले ही कीया शाह फिल्मी दुनिया से दूर रहती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। इंस्टाग्राम फीड पर उनकी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस फोटोज हैं। उन्हें इंस्टाग्राम पर 7,558 लोग फॉलो करते हैं।
Photo Credit - Instagram
क्या करती हैं मधु की बेटी कीया शाह?
बात करें फूल और कांटे फेम मधु शाह की छोटी बेटी कीया के प्रोफेशन की तो वह 22 साल की उम्र में अपना बिजनेस चलाती हैं। जी हां, एक बार खुद मधु ने खुलासा किया था कि उनकी बेटी कीया अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ मिलकर एक कप केक का बिजनेस चलाती हैं। उन्होंने उनके कप केक्स की तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।