Hema Malini की तरह खूबसूरत हैं उनकी भतीजी, अजय-अक्षय की रही हीरोइन, जूही चावला से है खास रिश्तेदारी
हेमा मालिनी (Hema Malini) की दो बेटियों के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनकी एक खूबसूरत भतीजी भी हैं? उनका नाम है मधु जो अपनी बुआ हेमा की तरह ही एक समय में बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस रही हैं। अपनी अदाओं और खूबसूरती से मधु ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की 'ड्रीमगर्ल' हेमा मालिनी ने अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। उन्होंने बतौर एक्ट्रेस, डांसर और बाद में एक पॉलिटिशियन के रूप में भी सफलता हासिल की। राज कपूर के साथ फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से डेब्यू करने वाली हेमा मालिनी आज भी अपनी ग्रेस और चार्म के लिए जानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेमा मालिनी की एक भतीजी भी हैं, जो खूबसूरती के मामले में किसी से कम नहीं?
हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस मधु की, जिनका असली नाम मधुबाला रघुनाथ है। वह हेमा मालिनी के भाई रघुनाथ की बेटी हैं। फिल्मों में कदम रखते वक्त उन्होंने अपना नाम ‘मधु’ रख लिया था। मधु ने बॉलीवुड में शानदार डेब्यू किया था अजय देवगन के साथ सुपरहिट फिल्म ‘फूल और कांटे’ से। पहली ही फिल्म से वह दर्शकों की फेवरेट बन गई थीं और कई बड़ी फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, फिल्मी करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और मधु ने शादी कर इंडस्ट्री से दूरी बना ली।
जूही चावला लगती हैं एक्ट्रेस की भाभी
मधु की शादी जूही चावला के पति जय मेहता के कजिन आनंद शाह से हुई है। इस तरह वह जूही चावला की देवरानी भी लगती हैं। मधु ने बताया था कि इंडस्ट्री में शुरुआत आसान नहीं थी। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि एक बड़े बैनर की फिल्म से उन्हें चार दिन की शूटिंग के बाद हटा दिया गया था, जिससे वह काफी आहत हुईं। हेमा मालिनी की भतीजी होने के बावजूद उन्हें कोई विशेष फायदा नहीं मिला।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Govinda को थप्पड़, Aamir Khan को फटकार, इस एक्टर ने नहीं देखा था स्टारडम का रुतबा
फिल्म इंडस्ट्री में करना पड़ा था स्ट्रगल
मधु मूल रूप से तमिलियन हैं और उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा साउथ सिनेमा में भी काम किया। साल 1999 में आनंद शाह से शादी के बाद वह फैमिली लाइफ में व्यस्त हो गईं। उनके पति को एक बार बिजनेस में भारी नुकसान हुआ था, जिसके चलते उन्होंने अपना बंगला 100 करोड़ में बेचकर कर्ज चुकाया और साधारण जीवन अपनाया।
Photo Credit- Instagram
मधु की दोनों बेटियां नहीं एक्ट्रेस से कम
मधु की दो खूबसूरत जुड़वां बेटियां हैं – अमेया और किआ शाह। दोनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसा माना जा रहा है कि ये दोनों बहनें भविष्य में फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं, हालांकि अभी तक मधु ने इस पर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।