Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लॉप फिल्मों से हताश थे Salman Khan, फिर इस सुपरस्टार ने ऑफर किया अपनी फिल्म में हीरो का रोल, पढ़िए किस्सा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:48 AM (IST)

    90 के दशक में सलमान खान की कुछ फिल्में भले ही हिट रही हों लेकिन फ्लॉप्स ने उनके करियर पर असर डाला था। एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें काम के लिए दूसरों से मदद मांगनी पड़ी। ऐसा ही एक मौका था जब उन्होंने फिल्म के लिए सुपरस्टार को अप्रोच किया था। बाद में ये मूवी सुपरहिट साबित हुई और उनके करियर को फिर से रफ्तार मिल गई थी।

    Hero Image
    फिल्में नहीं चल रहीं थीं फिर सलमान ने मांगी मदद (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर बड़े सुपरस्टार के करियर में एक ऐसा दौर जरूर आता है जब उन्हें काम की कमी झेलनी पड़ती है। कई बार बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्मों के चलते इंडस्ट्री से ऑफर आने बंद हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही दौर सलमान खान के करियर में भी आया था। 90 के दशक में जब उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चलीं, तो उन्हें भी काम मांगना पड़ा। लेकिन तभी एक ऐसे सुपरस्टार ने उनका साथ दिया, जिसने सलमान की किस्मत बदल दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस फिल्म से करियर को मिली रफ्तार

    जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो है साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा। फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल निभाया था। यह फिल्म उस दौर की सुपरहिट फिल्मों में से एक बनी और सलमान के करियर को एक नई उड़ान मिली लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि ये फिल्म शुरुआत में किसी और को ऑफर हुई थी—और वो थे गोविंदा।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- कभी जेब खर्च के लिए 10 रुपए तक नहीं थे अब आमिर खान के साथ मिला काम करने का मौका

    सुपरस्टार को देर रात किया था फोन

    बॉलीवुड हंगामा को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलासा किया था कि वह उस वक्त 'जुड़वा' की शूटिंग कर रहे थे, जब एक रात सलमान खान का उन्हें फोन आया। गोविंदा ने बताया, "रात के करीब 2-3 बजे सलमान का कॉल आया। उन्होंने कहा, 'चीची भाई, कितनी हिट फिल्में दोगे, एक-दो मुझे भी दे दो।’ जब मैंने पूछा क्यों, तो उन्होंने कहा, ‘आप जो जुड़वा कर रहे हो, वो फिल्म मुझे दे दो। मैंने साजिद नाडियाडवाला से बात कर ली है, अब आप डेविड धवन से बात कर लो।’"

    गोविंदा ने बिना कोई हिचकिचाहट डेविड धवन से बात की और ‘जुड़वा’ से खुद को अलग कर लिया। इसके बाद उन्होंने उसी वक्त दूसरी फिल्म *‘बनारसी बाबू’* साइन कर ली।

    सलमान ने भी चुकाया एहसान

    वक्त ने करवट ली और 2000 के दशक की शुरुआत में गोविंदा की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगीं। तब उन्हें भी एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत थी। सलमान ने उस वक्त उनके लिए वो किया, जो शायद हर कोई नहीं करता। जब डेविड धवन सलमान के पास फिल्म ‘पार्टनर’ का ऑफर लेकर आए, तो उन्होंने भास्कर के रोल के लिए गोविंदा का नाम सजेस्ट किया।

    Photo Credit- X

    फिल्म ‘पार्टनर’ (2007) सुपरहिट हुई और सलमान-गोविंदा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। गोविंदा ने इस बात का जिक्र ‘दस का दम’ शो में सलमान और डेविड धवन के सामने करते हुए कहा था—“सलमान ने उस समय मेरी डूबती नैया पार लगाई थी।”

    ये भी पढ़ें- साल 1990 की सबसे बड़ी हिट, जिसने Aamir Khan और Madhuri Dixit को बना दिया था सुपरस्टार्स