Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 1990 की सबसे बड़ी हिट, जिसने Aamir Khan और Madhuri Dixit को बना दिया था सुपरस्टार्स

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Thu, 10 Apr 2025 07:33 AM (IST)

    साल 1990 में आमिर खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी ने एक फिल्म के जरिए बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था। महज 2 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म जबरदस्त हिट साबित हुई और टिकट खिड़की पर जमकर कमाई की थी। सिर्फ ब्लॉकबस्टर ही नहीं यह फिल्म उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बनी जिससे दोनों सितारों के करियर को जबरदस्त उड़ान मिली।

    Hero Image
    2 करोड़ में बनी ये फिल्म हुई थी ब्लॉकबस्टर (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड की दुनिया में कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो सालों बाद भी लोगों के दिलों में ताजा रहती हैं। ऐसी ही एक फिल्म थी साल 1990 में रिलीज हुई ‘दिल’, जिसमें पहली बार सुपरस्टार आमिर खान और माधुरी दीक्षित की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई थी। उस दौर में जब दोनों ही कलाकार अपने करियर को मजबूती देने की कोशिश कर रहे थे, ‘दिल’ ने न सिर्फ उनकी पॉपुलैरिटी को चार चांद लगाए बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी तहलका मचा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डूबते करियर के बीच आशा की किरण

    आमिर खान ने साल 1988 में ‘कयामत से कयामत तक’ से धमाकेदार डेब्यू किया था, वहीं माधुरी दीक्षित को 1988 की ही ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘तेजाब’ से पहचान मिली थी। लेकिन इन हिट फिल्मों के बाद दोनों को कुछ झटके भी झेलने पड़े थे। आमिर और माधुरी की अगली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा सकीं। ऐसे में 1990 में रिलीज हुई ‘दिल’ ने दोनों के करियर को एक बार फिर ऊंचाई पर पहुंचा दिया।

    Photo Credit- X

    ये भी पढ़ें- थिएटर्स में लगेगा दोस्ती के बोनस और कॉमेडी के जैकपॉट, Ajay Devgn ने शेयर किया Andaz Apna Apna का नया ट्रेलर

    मिडल क्लास परिवार और लव स्टोरी

    इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में आमिर और माधुरी की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म में सईद जाफरी और अनुपम खेर जैसे अनुभवी कलाकारों ने भी अहम भूमिकाएं निभाईं। ‘दिल’ की कहानी एक अमीर लड़की और एक मध्यमवर्गीय लड़के की लव स्टोरी पर आधारित थी, जो दर्शकों को बेहद पसंद आई।

    Photo Credit- X

    दिलचस्प बात यह है कि ‘दिल’ का बजट महज 2 करोड़ रुपये था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 17 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यानी फिल्म ने अपने बजट से आठ गुना ज्यादा कमाकर ब्लॉकबस्टर का दर्जा हासिल कर लिया। उस समय के लिहाज से यह एक बड़ी कमाई थी। फिल्म के गाने भी उतने ही हिट साबित हुए, जिन्होंने इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया था।

    साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी

    साल 1990 में ‘दिल’ सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी। इसके बाद दूसरे नंबर पर सनी देओल की ‘घायल’ और तीसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन की ‘आज का अर्जुन’ रही। इस फिल्म ने आमिर और माधुरी की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में शामिल कर दिया। ‘दिल’ आज भी 90 के दशक की सबसे यादगार फिल्मों में गिनी जाती है, जिसने न सिर्फ दो स्टार्स के करियर को मजबूत किया बल्कि दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी थी।

    ये भी पढ़ें- जब इंदिरा गांधी ने की थी सिनेमा की आलोचना, Dilip Kumar के जवाब पर मुस्कुरा दिए थे पिता जवाहरलाल नेहरू