Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govinda को थप्पड़, Aamir Khan को फटकार, इस एक्टर ने नहीं देखा था स्टारडम का रुतबा

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh
    Updated: Mon, 14 Apr 2025 07:49 AM (IST)

    फिल्म इंडस्ट्री सेलेब्स के किस्सों से भरी हुई है। गोविंदा और आमिर खान बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मान जाते हैं। मगर क्या आप सोच सकते हैं कि इन कलाकारों को किसी जमाने में एक एक्टर से डांट खानी पड़ी थी। इतना ही नहीं गोविंदा जैसे स्टार को तो अपनी हरकत की वजह से जोरदार थप्पड़ लगा दिया था जबकि आमिर खान को सेट पर जमकर फटकार लगाई थी।

    Hero Image
    स्टार्स पर भारी पड़ा था इस खलनायक का रौब (Photo Credit- X)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक दौर था जब गोविंदा का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता था। उनकी फिल्मों का इंतजार लोग बेसब्री से करते थे, और हर सीन पर सिनेमाघरों में सीटियां गूंजती थीं। ‘राजा बाबू’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘कूली नंबर 1’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से उन्होंने कॉमेडी और रोमांस में अपना अलग मुकाम बनाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनके डांस मूव्स से लेकर मजेदार डायलॉग्स तक, हर चीज फैंस को दीवाना बना देती थी। लेकिन इसी स्टारडम के बीच एक ऐसा वाकया भी हुआ था, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया था। जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...

    विलेन होते हुए भी सुपरस्टार जैसी लोकप्रियता

    गोविंदा को थप्पड़ मारने वाले कोई और नहीं, बल्कि अमरीश पुरी थे, जिन्होंने अपनी जिंदगी में ना जाने कितनी फिल्मों में खूंखार विलेन का रोल प्ले किया था। उन्होंने अपने अभिनय से विलेन के किरदारों को ऐसा जीवंत बनाया कि दर्शक उनके हर रोल को हमेशा के लिए याद रख गए। बड़े पर्दे पर अमरीश पुरी ने जितने भी निगेटिव रोल निभाए, उन्होंने उन्हें अपने स्टाइल और दमदार डायलॉग डिलीवरी से सुपरहिट बना दिया।

    दर्शकों के लिए वह महज एक विलेन नहीं, बल्कि फिल्मों की जान थे। 'मोगैम्बो खुश हुआ' जैसा डायलॉग आज भी लोगों की जुबान पर है। उनके किरदार इतने प्रभावशाली होते थे कि कई बार फिल्म में हीरो की चमक भी उनके सामने फीकी पड़ जाती थी।

    गोविंदा को सेट पर जड़ दिया था थप्पड़

    अमरीश पुरी सिर्फ अभिनय में ही अनुशासित नहीं थे, बल्कि सेट पर भी अपने प्रोफेशनल रवैये के लिए जाने जाते थे। एक बार उन्होंने अभिनेता गोविंदा को सेट पर थप्पड़ मार दिया था। ये वाकया उस समय का है जब एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। अमरीश पुरी सुबह 9 बजे सेट पर समय से पहुंच गए थे, लेकिन गोविंदा शाम 6 बजे तक सेट पर नहीं आए।

    इस लंबे इंतजार के बाद जब गोविंदा पहुंचे, तो अमरीश पुरी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। दोनों के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर अमरीश ने गोविंदा को थप्पड़ जड़ दिया। इस घटना ने सेट पर मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया था।

    ये भी पढ़ें- कभी जेब खर्च के लिए 10 रुपए तक नहीं थे अब आमिर खान के साथ मिला काम करने का मौका

    आमिर खान को भी लगाई थी फटकार

    साल 1985 में फिल्म ‘जबरदस्त’ की शूटिंग के दौरान अमरीश पुरी ने युवा आमिर खान को भी नहीं बख्शा था। उस वक्त आमिर अपने चाचा और फिल्म के डायरेक्टर नासिर हुसैन की मदद कर रहे थे। एक सीन के दौरान आमिर ने अमरीश पुरी को दो-तीन बार टोक दिया, जिससे वो नाराज हो गए और सबके सामने आमिर को डांट लगा दी।

    बाद में जब उन्हें पता चला कि आमिर, नासिर के भतीजे हैं, तो उन्होंने माफी भी मांग ली। अमरीश पुरी का ये प्रोफेशनल अंदाज और समय के प्रति सम्मान उन्हें ना सिर्फ बेहतरीन एक्टर, बल्कि इंडस्ट्री का आदर्श भी बनाता है।

    ये भी पढ़ें- रूह कंपा देगा इस साउथ फिल्म का क्लाइमैक्स, कमाई से बॉक्स ऑफिस पर किया था डबल धमाका