रूह कंपा देगा इस साउथ फिल्म का क्लाइमैक्स, कमाई से बॉक्स ऑफिस पर किया था डबल धमाका
भारत में हॉरर फिल्मों का क्रेज ज्यादा नहीं रहा क्योंकि डराने वाली फिल्में कम ही बनती हैं। लेकिन अगर आप वीकेंड पर कुछ थ्रिलिंग देखना चाहते हैं तो साउथ की एक दमदार हॉरर फिल्म जरूर ट्राई करें। इसकी कहानी इतनी जबरदस्त है कि तुम्बाड और कांतारा जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगी। डर रहस्य और दमदार अभिनय का परफेक्ट कॉम्बो है ये फिल्म।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ की फिल्मों ने बीते कुछ वर्षों में केवल बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी जबरदस्त कब्जा जमाया है। 'कांतारा' और 'तुम्बाड' जैसी फिल्मों ने यह साबित कर दिया है कि दमदार स्क्रिप्ट और निर्देशन के बल पर दर्शकों को बांधे रखा जा सकता है। इन्हीं फिल्मों की तरह एक और जबरदस्त साउथ फिल्म है, जिसने सीमित बजट में बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े और आज भी दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।
बजट और परफॉर्मेंस ने मचाया था धमाल
यह फिल्म है मलयालम इंडस्ट्री की ब्लैक एंड व्हाइट हॉरर थ्रिलर 'ब्रमायुगम'। इस फिल्म को राहुल सदाशिवन ने लिखा और निर्देशित किया है। 72 साल के सुपरस्टार ममूटी ने इसमें लीड रोल निभाया है और अपने किरदार से हर किसी को चौंका दिया। यह फिल्म 15 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। फिल्म ने अपने कंटेंट और ट्रीटमेंट से दर्शकों को न सिर्फ डराया, बल्कि सोचने पर भी मजबूर कर दिया।
Photo Credit- X
ये भी पढ़ें- साल 1990 की सबसे बड़ी हिट, जिसने Aamir Khan और Madhuri Dixit को बना दिया था सुपरस्टार्स
कांतारा और तुम्बाड भी पड़ जाएंगी फीकी
जहां 'कांतारा' और 'तुम्बाड' ने इंडस्ट्री में नई दिशा दी, वहीं ‘ब्रमायुगम’ ने अपने अनोखे अंदाज़ और सिंपल प्रोडक्शन से उन्हें कड़ी टक्कर दी। फिल्म का बजट मात्र 27.73 करोड़ रुपये था, जबकि इसकी वर्ल्डवाइड कमाई 85 करोड़ के पार पहुंच गई। यह फिल्म अब सोनी लिव पर मलयालम, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में उपलब्ध है। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म SonyLIV पर स्ट्रीम हो रही है।
Photo Credit- X
कहानी जो डर के साथ बांधती है
फिल्म की कहानी पैनन जाति के एक लोकगायक थेवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो कोडुमोन पोट्टी नाम के एक रहस्यमयी किरदार से मिलने के लिए एक डरावने सफर पर निकलता है। यह किरदार ममूटी ने निभाया है और उनका प्रदर्शन देखने लायक है। पूरी फिल्म को ब्लैक एंड व्हाइट में शूट किया गया है, जिससे इसकी हॉरर और पीरियड थीम और भी दमदार बन जाती है। ‘ब्रमायुगम’ में ममूटी के अलावा अर्जुन अशोकन, सिद्धार्थ भारतन और अमाल्डा लिज़ जैसे कलाकारों ने भी बेहतरीन भूमिकाएं निभाईं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।