Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Juhi Chawla की तरह ही चुलबुली हैं बेटी जाह्नवी मेहता, एक्टिंग नहीं इस फील्ड में करना चाहती हैं मां का नाम रोशन

    Updated: Fri, 30 May 2025 11:44 AM (IST)

    बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जिनके बच्चों ने उनके फुट स्टेप फॉलो किए हैं और एक्टिंग फील्ड में उतरे। हालांकि जूही चावला की बेटी के सपने सबसे अलग है वह मम्मी की तरह अभिनय में नहीं जाकर ट्रोल्स को नहीं झेलना चाहती हैं बल्कि इस फील्ड में जाकर नाम कमाना चाहती हैं।

    Hero Image
    जूही चावला की बेटी जाह्नवी मेहता/ फोटो- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा अक्सर गरमाता रहता है। इसकी वजह है स्टार किड्स। शाह रुख खान से लेकर श्रीदेवी और अनिल कपूर तक, कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जिनके बच्चे एक्टिंग फील्ड में उनकी तरह ही नाम कमाने की कोशिश में लगे हुए हैं, लेकिन एक्टिंग एक्सपर्टीज न होने की वजह से उन्हें अक्सर ट्रोल होना पड़ता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं इससे परे कई स्टारकिड्स के बच्चे ऐसे भी हैं, जो खुद को लाइमलाइट से कोसों दूर ही रखना पसंद करते हैं और एक्टिंग तो उनकी च्वाइस है ही नहीं। खुद को मम्मी के फील्ड से कोसों दूर रखने वाले बच्चों में एक नाम जूही चावला की बेटी का भी हैं, जिनकी स्माइल कातिलाना है और वह खूबसूरत भी हैं। किस फील्ड में हैं जूही चावला की बेटी की एक्सपर्टीज और फिलहाल वह क्या कर रही हैं, चलिए जानते हैं: 

    कब लाइमलाइट में आई थीं जूही चावला की बेटी? 

    जूही चावला की बेटी का नाम जाह्नवी है और वह निजी तौर पर लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं। जाह्नवी मेहता सेंटर ऑफ अट्रैक्शन तब बनी थीं, जब आईपीएल (IPL 2025) का ऑक्शन हुआ था। इस दौरान उन्होंने आर्यन खान को ज्वाइन किया था। लोग यही जानने के लिए उत्सुक थे कि क्या जाह्नवी क्रिकेट में दिलचस्पी रखती है या उनके इंटरेस्ट क्या हैं। इसकी हर डिटेल हम आपको नीचे देंगे। 

    यह भी पढ़ें: 57 साल की Juhi Chawla इस हुलिये में एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, वीडियो देख फैंस बोले- 'हे प्रभु ये क्या हुआ'

    Photo Credit- Instagram

    90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस की बेटी जाह्नवी मेहता ने अपनी ग्रेजुएशन न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है। जूही चावला ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि उनकी बेटी को एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं  है। उन्हें राइटिंग में दिलचस्पी है और वह एक बड़ी राइटर बनना चाहती हैं। इसके अलावा उनकी क्रिकेट नॉलेज भी काफी अच्छी है। जूही चावला की बेटी की क्रिकेट में कितनी दिलचस्पी है, इस बात का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि वह लगभग हर मैच में दिखाई देती हैं।  

    juhi chawla daughter

    Photo Credit- Instagram

    इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग

    जाह्नवी मेहता लाइमलाइट से भले ही दूर रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी प्रशंसकों की लिस्ट है। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है, जहां उन्हें 53 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने 2017 में उन्होंने इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था, जहां उन्होंने पहली फोटो मम्मी जूही चावला के साथ ही पोस्ट की थी। 

    jahnavi mehta

    Photo Credit- Instagram

    इंस्टाग्राम पर उन्हें शाह रुख खान (Shah Rukh) खान के लाडले आर्यन-सुहाना से लेकर जूही चावला और प्रियंका चोपड़ा फॉलो करते हैं। जूही चावला की तरह ही उनकी बेटी शक्ल से तो बेहद चुलबुली हैं, लेकिन अन्य स्टारकिड्स से अलग बिल्कुल सिंपल रहती हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'मैं टूट गई थी...' जब Juhi Chawla के कहने पर उनकी सासू मां ने कैंसिल कर दिए थे दो हजार वेडिंग इन्विटेशन

    comedy show banner
    comedy show banner