57 साल की Juhi Chawla इस हुलिये में एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, वीडियो देख फैंस बोले- 'हे प्रभु ये क्या हुआ'
80 और 90 दशक की ब्यूटी क्वीन जूही चावला (Juhi Chawla) को किसी पहचान की जरूरत नहीं है। भले ही आज वह बड़े पर्दे से गायब रहती हैं लेकिन वह कई बार अपनी मौजूदगी भर से लोगों का दिल जीत लेती हैं। काफी समय से एक्ट्रेस लाइमलाइट से दूर थीं। हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर अचानक स्पॉट किया गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मिस इंडिया से बी-टाउन की क्वीन बनने तक... जूही चावला ने ग्लैमर वर्ल्ड में एक अलग पहचान हासिल की है। वह बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। वह हाइएस्ट पेड एक्ट्रेसेज की लिस्ट में भी शुमार हैं।
80 के दशक में करियर शुरू करने वाली जूही चावला ने हिंदी सिनेमा को अपने दो दशक दिए हैं। मगर आज वह फिल्मी दुनिया से थोड़ा दूर हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह बाकी सितारों की तरह ज्यादा लाइमलाइट में भी नहीं रहती हैं। ऐसे में उनकी एक झलक ही फैंस के लिए बहुत बड़ी बात होती है। हाल ही में, कुछ ऐसा ही हुआ।
एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जूही चावला
काफी समय बाद जूही चावला को स्पॉट किया गया। वह मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं। एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक्ट्रेस जैसे ही अपनी गाड़ी से निकल रही होती हैं, पैपराजी को देख हैरान हो जाती हैं। वीडियो में उन्हें 'हे भगवान' कहते हुए भी सुना जा सकता है।
Juhi Chawla - Instagram
पैप्स के लिए रेडी नहीं थीं एक्ट्रेस
जूही चावला एयरपोर्ट पर बिना मेकअप लुक में स्पॉट हुईं क्योंकि उन्हें नहीं पता था कि पैपराजी होंगे। वीडियो में जूही कहती नजर आईं, "मैं आपके लिए रेडी नहीं थी।" बात करें एक्ट्रेस के लुक की तो वह डेनिम जींस, ब्लैक टॉप, व्हाइट स्नीकर और स्कार्फ व खुले बालों में दिखाई दीं।
यह भी पढ़ें- Deepika या Alia नहीं, 90s की ये हसीना है भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस, फिल्मों से दूर ऐसे कमा रहीं करोड़ों रुपये
View this post on Instagram
जूही के लिए परेशान हुए फैंस
57 साल की जूही चावला का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग जूही को इस हाल में देखकर थोड़े हैरान और परेशान हो गए। एक यूजर ने कहा, "हे प्रभु ये क्या हुआ।" एक ने कहा कि वह बिना मेकअप के अजीब लग रही हैं। एक और यूजर ने लिखा, "लगता है कि वह अपने जैकेट से टैग हटाना भूल गईं।" एक ने कहा, "वह बहुत अस्त-व्यस्त लग रही हैं।" हालांकि, उनके कुछ फैंस ने उनकी तारीफ की और उन्हें अपना बचपन का क्रश बताया।
फिल्मों में आखिरी बार जूही चावला को ऋषि कपूर के साथ फिल्म शर्माजी की नमकीन में देखा गया था। 2022 में वह वेब सीरीज हश हश में भी देखी गई थीं।
यह भी पढ़ें- 'मैं टूट गई थी...' जब Juhi Chawla के कहने पर उनकी सासू मां ने कैंसिल कर दिए थे दो हजार वेडिंग इन्विटेशन
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।