Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hush Hush Release Date: क्राइम सीरीज 'हश हश' से OTT डेब्यू कर रहीं जूही चावला, जानें- कब और कहां देखें?

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Tue, 20 Sep 2022 04:04 PM (IST)

    Juhu Chawal Debut Series Hush Hush Release Date प्राइम वीडियो को इस मामले में अनोखा कहा जा सकता है क्योंकि इसकी स्टार कास्ट से लेकर निर्माण में शामिल क्रू सभी महिलाएं हैं। सीरीज की रिलीज डेट जारी कर दी गयी है।

    Hero Image
    Hush Hush Release Date Juhi Chawla Ayesha Jhulka Debut Web Series. Photo- Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। ओटीटी स्पेस में रवीना टंडन, माधुरी दीक्षित, सोनाली बेंद्रे, नीलम कोठारी के बाद अब बारी है जूही चावला और आयशा जुल्का के डेब्यू की। नब्बे के दौर की दोनों चर्चित अभिनेत्रियां प्राइम वीडियो की सीरीज हश हश से ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। सीरीज की स्ट्रीमिंग डेट सामने आ गयी है। नये पोस्टर के साथ प्राइम वीडियो ने इसकी जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 सितम्बर को होगी रिलीज

    यह वेब सीरीज 22 सितम्बर को प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम की जा रही है। हश हश का निर्माण अबुन्दंतिया एंटरटेनमेंट ने किया है। हश हश की कहानी उन महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मुकम्मल दिखने वाली जिंदगी उस वक्त एक्सपोज हो जाती है, जब एक अप्रत्याशित घटना उनके अतीत की परतों को उधेड़ देती है। इनकी जिंदगी में उथल-पुथल मच जाती है। इस क्रम में कहानी पितृसत्ता के खिलाफ बगावत की ओर बढ़ती है। ट्रेलर यहां देखें-

    ऑल वुमन सीरीज है हश हश

    यह सही मायनों में ऑल वुमन सीरीज है, क्योंकि स्टार कास्ट से लेकर इसके निर्माण में शामिल क्रू मेंबर्स भी महिलाएं ही थीं। हश हश की स्टार कास्ट में सोहा अली खान, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और शहाना गोस्वामी भी अहम किरदारों में दिखेंगी। प्रोडक्शन डिजाइनर, कॉस्ट्यूम डिजाइनर, एसोसिएट प्रोड्यूसर, को-प्रोड्यूसर से लेकर आर्ट, कॉस्ट्यूम, प्रोडक्शन और यहां तक की सिक्योरिटी फंक्शन तक में महिलाओं का बोलबाला रहा है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla)

    गुलाबो सिताबो, पीकू और सरदार उधम सिंह जैसी फिल्मों की लेखक जूही चतुर्वेदी ने संवाद लिखे हैं। वहीं, कोपल नैथानी ने इस सीजन में दो एपिसोड्स का निर्देशन किया है। तनुजा चंद्रा शो की निर्देशक और क्रिएटिव प्रोड्यूसर हैं। जलसा, शकुंतला देवी और शेरनी जैसी फिल्मों की निर्माता शिखा शर्मा सीरीज से बतौर एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जुड़ी हैं।

    प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित ने कहा कि महिलाओं की आबादी पचास फीसदी है, फिर भी कहानियों और नजरिए में उनका प्रतिनिधित्व बहुत कम है। हश हश के साथ हम वुमन-फॉरवर्ड कहानियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पूरा कर रहे हैं। यह एक भावनात्मक और दिलचस्प कहानी है, जिसमें हर वर्ग की महिलाओं को स्क्रीन पर जगह दी गयी है।

    यह भी पढ़ें: OTT Releases This Week: इस वीकेंड ओटीटी पर आ रहीं इतनी फिल्में और वेब सीरीज, यहां पढ़िए पूरी लिस्ट