Kajol ने कोलकाता में किए मां काली के दर्शन, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर किया रिएक्ट
एक्ट्रेस काजोल (Kajol) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मां के प्रमोशन में लगी हुई हैं। फिल्म की रिलीज से पहले वह कोलकाता में दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने वहां विधि-विधान से पूजा-अर्चना की है और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है।

राज्य ब्यूरो, जागरण, कोलकाता: हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री के तौर पर काजोल (Kajol) को पहचाना जाता है। आने वाले समय में काजोल बतौर एक्ट्रेस फिल्म मां नजर आएंगी। इस फिल्म की रिलीज से पहले काजोल कोलकाता में दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन करने पहुंची हैं। एक्ट्रेस की इस मौके की लेटेस्ट फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इसके अलावा मां एक्ट्रेस ने भारतीय सेना की तरफ से आतंकवाद के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और सेना की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोलीं काजोल
बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने 'आपरेशन सिंदूर' के लिए सेना की प्रशंसा की है। अपनी नई फिल्म 'मां' के प्रचार के सिलसिले में कोलकाता आई काजोल से जब 'आपरेशन सिंदूर' के बारे में पूछा गया तो उन्होंने संक्षिप्त टिप्पणी में कहा- 'मैं सशस्त्र बलों का सम्मान करती हूं और देश के प्रति सेवा के लिए उन्हें धन्यवाद देती हूं।'
ये भी पढ़ें- ये सिर्फ Kajol कर सकती हैं! काली-पीली टैक्सी पर खड़े होकर एक्ट्रेस ने दिखाई अपनी अदाएं, यूजर्स बोले-लव यू डार्लिंग
(1).jpg)
फोटो क्रेडिट- जागरण
काजोल ने गुरुवार सुबह दक्षिणेश्वर काली मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। काजोल ने अपनी आने वाली फिल्म 'मां' में निभाए गए चरित्र को उनके करियर का सबसे मजबूत बताया।
.jpg)
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
काजोल से पहले बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने ऑपरेशन सिंदूर का समर्थन करते हुए भारतीय सेना की तारीफ की है। बता दें कि एक महीने पहले जम्मू और कश्मीर मं हुए पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए इंडियन आर्मी ने पीओके और पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए थे।
कब रिलीज होगी काजोल की मां
90 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री के तौर पर काजोल अब भी सिनेमा जगत में एक्टिव हैं। आने वाले समय में उनकी मोस्ट अवेटेड मूवी मां को 27 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, मां से काजोल का फर्स्ट लुक पोस्टर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है। बताया जा रहा है कि इस मूवी में काजोल का किरदार काफी इंटेंस रहने वाला है, जो अपनी बेटी की हिफाजत के लिए हर बड़ी मुश्किलों का सामना करेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।