Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महाकाल की दीवानी हुईं लवली काजल और खुशबू केटी, शिव भक्ति में झूमती हुई आईं नजर, वायरल हुआ नया गाना

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Mon, 14 Aug 2023 01:44 PM (IST)

    Lovely Kajal Starrer Khushbu Tiwari New Song Released खुशबू तिवारी केटी अपने फैंस के लिए एक नया गाना लेकर आई हैं। उन्होंने इस बार शिव भक्तों को अपने न ...और पढ़ें

    Lovely Kajal Starrer Khushbu Tiwari New Song Released

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lovely Kajal Starrer Khushbu Tiwari New Song Released: सावन में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से अब तक कई खूबसूरत बोलबम गाने सुनने को मिल चुके हैं। इस लिस्ट में अब एक और नया सॉन्ग शामिल हो गया है, जिसे सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है और लवली काजल पर फिल्माया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशबू तिवारी और लवली काजल की हिट जोड़ी

    सिंगर खुशबू तिवारी केटी अपने फैंस के लिए एक और भक्तिमय बोलबम सॉन्ग लेकर आई हैं। गाने के वीडियो में उनका साथ दिया है उभरती अदाकारा लवली काजल ने। वीडियो सॉन्ग में दिखाया गया है एक्ट्रेस शिवजी के प्रति एक भक्त की भक्ति किस तरह व्यक्त कर रही हैं। यह बोल बम सॉन्ग 'महाकाल के दीवानी हईं' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

    लवली काजल की अदाकारी ने जीता दिल

    गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि शिव जी की प्रतिमा की एक्ट्रेस लवली काजल पूजा अर्चना कर रही हैं और अपनी सहेलियों के साथ भजन गाते हुए झूम रही हैं। गाने में वो कहती हैं कि 'भोले जल ढारी करी सांझी के अरतिया, शिवजी के नाम लेत कटे दिन रतिया, कइले उन्हीं के नामे जिंदगानी हईं, कवनो बाबू अ सोना के न रानी हईं, अपना जोगिया के हम तो दीवानी हईं...।'

    वायरल हुआ सॉन्ग

    ये बोलबम सॉन्ग बीते दिन रिलीज हुआ है और बार बार सुना व देखा जा रहा है। यह वीडियो शिव भक्तों और कंवरिया गण के लिए एक तोहफा है। सॉन्ग देखने और सुनने में बेहद प्यारा लग रहा है। खुशबू तिवारी केटी की खूबसूरत आवाज ने इसे बेस्ट बना दिया है।

    गाने के मेकर्स ने की पूरी मेहनत

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सावन स्पेशल सांग 'महाकाल के दीवानी हईं' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशबू तिवारी केटी ने जहां अपनी खास शैली में गाया है। वहीं, एक्ट्रेस लवली काजल ने मनमोहक अंदाज में अदाकारी की है। गीतकार यादव राज के लिखे इस गीत को मधुर संगीत से सजाया है संगीतकार राहुल यादव ने। वीडियो डायरेक्टर विझेल हैं। कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है।