Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सावन में लवली काजल का रिलीज हुआ नया बोलबम गाना, चंद मिनटों में वीडियो वायरल

    By Jagran NewsEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 04 Aug 2023 02:02 PM (IST)

    Lovely Kajal New Music Video Released वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने एक्ट्रेस लवली काजल के साथ नया म्यूजिक वीडियो रिलीज किया है। गाने म ...और पढ़ें

    Lovely Kajal New Music Video Released, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Lovely Kajal New Music Video Released: लवली काजल भोजपुरी इंडस्ट्री की उभरती अदाकारा हैं। एक्ट्रेस अपने गानों से अक्सर फैंस के बीच चर्चा बटोरती हैं। अब लवली काजल सावन में शिव भक्ति में रम गई हैं। एक्ट्रेस का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है, जो आते ही वायरल हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लवली काजल के अभिनय से सजा ये नया गाना एक बोलबम गीत है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी म्यूजिक कंपनी ने तैयार किया है। गाने का नाम 'मिलेला कवन सवाद बेलपतिया में' है, जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

    कैसा है गाना ?

    गाने को सिंगर काजल राज ने अपनी खूबसूरत अवाज में गाया है। सिंगर की सुर और एक्ट्रेस की अदा का तालमेल गानों को बेहतरीन बना रहा है। इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि शिव भोलेनाथ को पार्वती बनी लवली काजल उलाहना दे रही हैं। वो कहती हैं कि 'झोपड़ी में रहातानी रउआ ए शिवशंकर दानी, महल बनवाईब कहिया ई त ना बतावातानी, रहीले मगन भर पीके सजन दिन रतिया... ए बलमजी कवन मिलेला सवाद, खाके धतूर बेल पतिया...।'

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की टीम ने तैयार किया गाना

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के इस भोजपुरी बोलबम सॉन्ग 'मिलेला कवन सवाद बेलपतिया में' शिव पार्वती के अनोखे मनोदशा को दर्शाया गया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर काजल राज हैं। वहीं, ऐक्ट्रेस लवली काजल हैं। गीतकार सागर परदेसी के लिखे इस गाने को संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत से सजाया है। वीडियो के डायरेक्टर रवि पंडित और कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता हैं। मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है।

    लवली काजल के हिट गाने

    बता दें कि कुछ दिनों पहले ही लवली काजल ने वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हाल ही उनका एक और बोलबम गाना सावन में घुमादी देवघर राजा जी रिलीज हुआ थी। वीडियो में दिखाया गया है कि सड़क पर कंवरियों का ग्रुप बोलबम का जयकारा लगाते हुए जा रहा है, जिन्हें देखकर एक्ट्रेस लवली काजल की भी देवघर जाने की इच्छा होने लगती है।