Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'शिव शंकर दानी' के आगे रितेश पांडे ने लगाई अर्जी, लवली काजल को लेकर मांगी मन्नत

    By Jagran NewsEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Tue, 08 Aug 2023 01:06 PM (IST)

    Ritesh Pandey- Lovely Kajal New Song Shiv Shankar Daani Released रितेश पांडे और लवली पांडे फैंस के लिए एक नया बोलबम गाना लेकर आए हैं। दोनों सावन के मह ...और पढ़ें

    Ritesh Pandey- Lovely Kajal New Song Shiv Shankar Daani Released

    नई दिल्ली, जेएनएन। Ritesh Pandey- Lovely Kajal New Song Shiv Shankar Daani Released: भोजपुरी के सुपरस्टार रितेश पांडे इन दिनों शिव भोलेबाबा की भक्ति में रमे हुए हैं। शिवभक्ति से सराबोर उनके गाने भी आ रहे हैं। ऐसे में उनका एक और सावन स्पेशल बोलबम सांग 'शिव शंकर दानी' शिव भक्तों व श्रोताओं के बीच आ चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे अपने खास मधुर शैली में रितेश पांडे ने गाया है। वीडियो में रितेश पांडे शिव भक्ति में डूबे हुए दिख रहे हैं और श्रद्धा भक्ति से जल चढ़कर अपने मन की कामना भोले बाबा से मांग रहे हैं।

    रिलीज हुआ गाना

    गाने के वीडियो में बहुत ही सुंदर प्रस्तुति एक्ट्रेस लवली काजल ने दिया है। उनकी मुस्कान के साथ एक झलक फैंस को खुश कर देने वाली है। गाने में रितेश पांडे भोले बाबा से अर्चना करते हुए कहते हैं कि 'हर साल जल ढारे आवेनी, मन के ना बतिया बतावेनी... पहिला बेरी अरज एगो हम कइले बानी, दे दीं हमरा महल के रानी ए शिव शंकर दानी...

    क्या है गाने की कहानी ?

    बता दें कि सावन के महीने में पूरे माह भोले बाबा की पूजा अर्चना की जाती है और शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए दूर-दूर से शिवभक्त आते हैं। वे अपनी मन्नत मांगते हैं। गाने में रितेश पांडे भी यही करते हुए नजर आ रहे हैं। वो शिव शंकर से अपने दिल की रानी को धर्मपत्नी बनाने के लिए अर्जी लगा रहे हैं। इसी स्थिति-परिस्थिति को लेकर बोलबम का यह स्पेशल सावन गीत बनाया गया है।

    गाने की टीम

    वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी स्पेशल सावन गीत 'शिव शंकर दानी' के प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं। गाने को लिखा है रोहन हलचल ने और संगीतकार आर्या शर्मा ने शानदार म्यूजिक दिया है। वहीं, गाने के निर्देशक विझेल हैं। कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। स्क्रीनप्ले छोटन पांडे का है।