Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release: इस प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है सलमान की फिल्म, यहां जानें- कब?

    By Tanya AroraEdited By: Tanya Arora
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 02:24 PM (IST)

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan OTT Release सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। अब हाल ही में दबंग खान की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है।

    Hero Image
    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Ott Release When and Where to Watch Salman Khan Action Film/Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Ott Release: सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' को भले ही समीक्षकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर दबंग खान की फिल्म ने वीकेंड पर ही दमदार कमाई कर ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत 15.81 करोड़ से हुई थी, उसके बाद फिल्म ने शनिवार और रविवार को काफी अच्छी कमाई की और फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 68 करोड़ रहा।

    इस फिल्म के थिएटर में रिलीज के बाद अब फैंस सलमान खान की फिल्म की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है सलमान की फिल्म

    थिएटर में धमाल मचा रही, सलमान खान की 'किसी का भाई, किसी की जान' की ओटीटी रिलीज को लेकर जानकारी सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दबंग खान की ये फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार मिड मई में 'किसी का भाई, किसी की जान' Zee5 पर रिलीज हो सकती है।

    हालांकि, मेकर्स या सलमान खान की तरफ से ओटीटी रिलीज को लेकर अब तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। आपको बता दें कि इससे पहले सलमान खान की साल 2021 में राधे और अंतिम भी Zee5 पर ही रिलीज की गई थी।

    सलमान खान और भूमिका चावला 20 साल बाद दिखे साथ

    सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' में पूजा हेगड़े भले ही एक्टर के अपोजिट मुख्य भूमिका नजर आई हों, लेकिन ट्रेलर रिलीज पर जब लोगों ने 20 साल बाद निर्जला और राधे को एक साथ देखा तो वह अपनी खुशी नहीं रोक पाए।

    आपको बता दें कि सलमान खान और भूमिका चावला 'तेरे नाम' में साथ काम कर चुके हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।

    'किसी का भाई, किसी की जान' में सलमान खान, पूजा हेगड़े और भूमिका चावला के अलावा शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, जस्सी गिल, साउथ स्टार वेंकटेश, जगपति बाबू भी अहम भूमिका में नजर आए। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है। किसी का भाई, किसी की जान तमिल फिल्म 'वीरम' का हिंदी रीमेक है।