Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KKBKKJ Weekend Collection: सलमान खान की फिल्म की छप्परफाड़ कमाई, वीकेंड पर 50 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3 सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के बिजनेस पर ट्रेड एनालिस्ट की नजरें टिकी हुई है। अब फिल्म का वीकेंड कलेक्शन चर्चा बटोर रहा है।

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Mon, 24 Apr 2023 11:30 AM (IST)
    Hero Image
    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection Day 3, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Weekend Box Office Collection: सलमान खान ने ईद के मौके पर अपनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' रिलीज की। फिल्म को भाईजान के फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया। ओपनिंग डे पर KKBKKJ ने अच्छी कमाई की। अब फिल्म के पहले वीकेंड का कलेक्शन भी सामने आ गया है। 'किसी का भाई किसी की जान' ने तीन दिनों के अंदर ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैंस को मिली ईदी

    सलमान खान ने लंबे ब्रेक के बाद इस साल ईद पर फैंस के लिए अपनी कोई फिल्म रिलीज की है। ऐसे में भाईजान का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। 'किसी का भाई किसी की जान' की रिलीज से पहले सलमान ने फिल्म के प्रमोशन में खूब पसीना बहाया, जिसका अब उन्हें फायदा भी मिल रहा है।

    KKBKKJ का ओपनिंग कलेक्शन

    21 अप्रैल को रिलीज के साथ ही 'किसी का भाई किसी की जान' ने ओपनिंग डे पर अच्छी शुरुआत की। फिल्म ने पहले दिन 15 करोड़ 81 लाख के साथ बॉक्स ऑफिस पर खाता खोला। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में उछाल देखने को मिला। शनिवार को KKBKKJ ने 25 करोड़ 75 लाख का घरेलू बिजनेस किया।

    KKBKKJ ने बढ़ाया मुकाबला

    सलमान खान की मल्टीस्टारर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों को टक्कर दे रही है। इनमें अजय देवगन की 'भोला' और साउथ स्टार नानी की 'दसरा' भी शामिल है। भाईजान की KKBKKJ आते ही इन फिल्मों की छुट्टी करने में लग गई है।

    KKBKKJ का वीकेंड कलेक्शन

    वीकेंड पर भी थिएटर्स में 'किसी का भाई किसी की जान' का जलवा देखने को मिला। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, KKBKKJ ने तीसरे दिन यानी पहले रविवार को 25 करोड़ 75 लाख से लेकर 26 करोड़ 75 लाख के बीच का बिजनेस किया। इसके साथ ही किसी का 'भाई किसी की जान' ने देशभर में लगभग 67 करोड़ 31 लाख का टोटल कलेक्शन कर लिया है।

    KKBKKJ की स्टार कास्ट

    'किसी का भाई किसी की जान' में सलमान खान और जगपति बाबू के साथ पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, भाग्यश्री, शहनाज गिल, पलक तिवारी, राघव जुआल, सिद्धार्थ निगम, विजेंदर सिंह, विनाली भटनागर, जस्सी गिल और वेंकटेश भी शामिल है। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है और साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है।