KKBKKJ Morning Occupancy Report: धीमी रही सलमान खान के फिल्म की शुरुआत! अब ईद के दिन हो रही है धमाके की उम्मीद
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Morning Occupancy Report सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान की शुरुआत धीमी रही है। इसके साथ अब सारी उम्मीदें शनिवार के दिन यानी ईद पर टिक गई हैं।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Day 1 Morning Occupancy: सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फरहाद सामजी की डायरेक्शन वाली इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश, जगपति बाबू, सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, पलक तिवारी सहित लंबी चौड़ी स्टारकास्ट मौजूद है। खबर है कि सलमान खान की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआती की है।
KKBKKJ की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी
एडवांस बुकिंग के ट्रेंड देखकर पहले से ही अंदाजा हो गया था कि सलमान खान की किसी की भाई किसी की जान को शुक्रवार के दिन रिस्पॉन्स ठंडा ही मिलेगा। और हुआ भी बिल्कुल ऐसा ही। कोईमोई की ताजा अपडेट के अनुसार किसी का भाई किसी की जान ने पहले दिन 15-17 प्रतिशत की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी दर्ज की है। खबर है कि सिंगल स्क्रीन थिएटर में ज्यादा दर्शक आ रहे हैं, बनिस्बत मल्टीप्लेक्स के।
शनिवार पर टिकी उम्मीदें
उम्मीद की जा रही है कि इवनिंग और नाइट शोज में फुटफॉल बढ़ेगा, क्योंकि ईद शनिवार को है और लोग शुक्रवार शाम से छुट्टी के मूड में आते हैं। प्री-ईद रिलीज के तौर देखें तो इन आंकड़ों को बहुत अच्छा तो नहीं कहा जा सकता, पर बहुत बुरा भी नहीं है। कुल मिला कर अब फिल्म मेकर की सारी आस ईद के दिन यानी शनिवार और रविवार पर टिकी हुई है।
इतने करोड़ की हो सकती है ओपनिंग
'किसी का भाई किसी की जान' ईद रिलीज जरूर है, लेकिन शुक्रवार को रमजान का आखिरी दिन है। तो ऐसे में सलमान खान के डाई हार्ट फैंस का जो दर्शक वर्ग है वो ईद का इंतजार कर रहा है। शनिवार को उम्मीद की जा रही है कि ये एक्शन ड्रामा फिल्म छप्पर फाड़ कमाई करने वाली है। इसके पहले दिन का कमाई 12 से 18 करोड़ के बीच रहने की आशा की जा रही है। सलमान खान किसी भी एंगल से शाह रुख खान के पठान का ओपनिंग रिकॉर्ड तोड़ती नजर नहीं आ रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।