Pathaan और तू झूठी मैं मक्कार के बाद किसी का भाई, किसी की जान आई निशाने पर, शुरू हुआ ये ट्रेंड
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म के आते ही सोशल मीडिया पर इस वजह से बायकॉट ट्रेंड शुरू हो गया है। सलमान से पहले इन स्टार्स की फिल्मों को लेकर भी ट्रेंड चला।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई, किसी की जान' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को ईद के मौके पर रिलीज किया गया। इस फिल्म का लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है।
कई फैंस सलमान खान की इस फिल्म को अभी से ही ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं, तो किसी को फिल्म की कहानी में कोई दम नहीं लग रहा है। हालांकि, रिलीज के साथ पठान और तू झूठी, मैं मक्कार की तरह ही सलमान खान की फिल्म भी लोगों के निशाने पर आ गई है और ट्रोल्स फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर बायकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया है।
किसी का भाई, किसी की जान को लेकर शुरू हुआ ट्रेंड
सलमान खान की तीन साल बाद फुल फ्लेज रोल के साथ सिनेमाघरों में लौटे हैं। किसी का भाई, किसी की जान में उनका दमदार एक्शन है। हालांकि, इस फिल्म की रिलीज के साथ ही ट्विटर पर सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर कुछ लोगों ने बायकॉट किसी का भाई किसी की जान' ट्रेंड करना शुरू कर दिया है।
वैसे सलमान खान की फिल्म अकेली नहीं है, जो सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आई है, इससे पहले भी बॉलीवुड में कई फिल्में बायकॉट ट्रेंड झेल चुकी हैं।
कुछ फिल्मों पर ट्विटर पर होने वाले बायकॉट का काफी असर पड़ा और बॉक्स ऑफिस पर वह धराशायी हो गई, लेकिन कई फिल्में ऐसी भी रहीं, जिस को ये ट्रेंड्स भी टस से मस नहीं कर सके। चलिए देखते हैं 'किसी का भाई, किसी की जान' के अलावा और कौन सी फिल्में इस लिस्ट में शामिल है।
पठान
शाह रुख खान की फिल्म 'पठान' को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था। सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर ही सिर्फ इस फिल्म को लेकर बायकॉट ट्रेंड शुरू नहीं हुआ था, बल्कि जैसे ही फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग' रिलीज हुआ था, इस गाने को लेकर बवाल मच गया था।
इस गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की मोनोकिनी को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि, इन सब विवादों के बीच भी पठान सफलता का परचम लहराने में कामयाब हुई और ये अब तक साल 2023 की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
तू झूठी, मैं मक्कार
रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी, मैं मक्कार' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिला। फिल्म अभी भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 146 करोड़ का बिजनेस कर लिया है।
हालांकि, रिलीज के साथ रणबीर कपूर के पुराने स्टेटमेंट्स की वजह से इस फिल्म को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी थी। उनके बीफ वाले पुराने स्टेटमेंट के सामने आने के बाद साल 2022 में भी उनकी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड सोशल मीडिया पर शुरू हुआ था।
लाल सिंह चड्ढा
आमिर खान साल 2022 में चार साल के बाद स्क्रीन पर लौटे थे। अपनी फिल्म के प्रमोशन में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ी थी, लेकिन इन सभी प्रमोशन का उन्हें किसी तरह का फायदा नहीं मिला। उनकी और करीना स्टारर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप रही।
उनकी फिल्म को सुशांत सिंह राजपूत नाम पर तो लोग ट्रोल कर ही रहे थे, लेकिन इसके अलावा भी लोगों ने उन्हें उनके पुराने स्टेटमेंट याद दिला दिया। बायकॉट ट्रेंड का उनकी फिल्म पर गहरा असर पड़ा था।
रक्षाबंधन
अक्षय कुमार की फिल्में पिछले कुछ समय से लगातार बॉक्स ऑफिस पर पिट रही हैं। उनकी फिल्म 'बच्चन पांडे' के फ्लॉप होने के बाद मानों जैसे एक के बाद एक फ्लॉप की झड़ी लग गई हो।
अक्षय कुमार की रक्षाबंधन से लेकर बच्चन पांडे तक तीन फिल्मों को बायकॉट ट्रेंड झेलना पड़ा और तीनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही थी। उनकी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 'सेल्फी' भी फ्लॉप रही।
फुकरे-3
ऋचा चड्ढा और अली फजल की फिल्म 'फुकरे-3' को भी एक्ट्रेस के स्टेटमेंट के बाद भारी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। उनके 'गलवान सेज हाय' के ट्वीट के बाद लोगों ने ही नहीं, बल्कि अक्षय कुमार से लेकर बड़े-बड़े सितारों ने भी अपनी निराशा व्यक्त की।
इस फिल्म के बाद फुकरे-3 को बायकॉट करने का ट्रेंड शुरू हो गया। हालांकि, अब तक ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।