Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan: दर्शकों में KKBKKJ का क्रेज देख खुश हुए सलमान खान, फैंस के लिए शेयर किया खास मैसेज

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Sun, 23 Apr 2023 11:36 PM (IST)

    Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan सलमान खान की फिल्म किसी का भाई की जान 21 अप्रैल को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म की ओपनिंग खास रहा लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

    Hero Image
    Salman Khan, Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan, Salman Khan New Film, KKBKKJ Box Office, Salman Khan News

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इस फिल्म की ओपनिंग खास रहा, लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान खान ने फैंस को कहा शुक्रिया

    पहले दिन की कमाई 15 करोड़ की कमाई की है। वहीं दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 24 करोड़ के आसपास का कारोबार किया है। ऐसे में अब सलमान खान ने फैंस को शुक्रिया कहा है। एक्टर ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक फोटो साझा की है। इस फोटो में वह डैसिंग लुक में नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। फिल्म की सराहना करने के लिए शुक्रिया। फोटो में सलमान खान ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर स्माइल है।

    जल्द कमाई 100 करोड़

    एक्टर के इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सलमान खान की फिल्म ने सिर्फ दो दिनों में ही 40 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। तीसरे दिन की बात करें तो सैकनिल्क डॉट कॉम के अनुसार फिल्म 25 करोड़ से ऊपर की कमाई करेगी। कहा जा रहा है कि सलमान की ये फिल्म तेजी से 100 क्लब में शामिल हो सकती है।

    सलमान खान की आने वाली फिल्में

    हर साल की तरह सलमान खान ने ईद के मौके मुंबई स्थित आवास के बाहर खड़े फैंस को अपनी बालकनी से ग्रीट किया। इस दौरान सलमान खान के पिता सलीम खान भी नजर आए। किसी का भाई कि जान की बात करे तो सलमान खान की इस फिल्म में साउथ एक्टर वेंकटेश, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल और पलक तिवारी जैसे सितारों नजर आ रहे है। अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म टाइगर 3 में नजर आएंगे।