'उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया...', Salman Khan को लेकर क्या बोलीं Kiccha Sudeep की बेटी? बयान हो रहा वायरल
साउथ एक्टर किच्चा सुदीप की बेटी सान्वी इन दिनों चर्चा में हैं। एक हालिया इंटरव्यू में सान्वी ने शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी मीटिंग के बारे में बात की है। उन्होंने जो सलमान के लिए बयान दिया है वो अब वायरल हो रहा है। उन्होंने आखिर अभिनेता के लिए क्या कहा है जानिए यहां।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने-माने साउथ एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) की बेटी सान्वी सुदीप (Sanvi Sudeep) इन दिनों चर्चा में हैं। हाल ही में, उन्होंने एक पॉडकास्ट में रिवील किया कि शाह रुख खान से मिलने का उनका अनुभव क्या था। उन्होंने रिवील किया कि जब वह शाह रुख से पहली बार मिलीं तब उन्होंने उनसे सीधे उनकी पढ़ाई के बारे में सवाल किया था। शाह रुख के अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ बिताए कीमती पलों के बारे में भी बताया है।
किच्चा सुदीप की बेटी सान्वी ने बताया कि जब वह पहली बार सलमान खान (Salman Khan) से मिली थीं, तब वह बहुत छोटी थीं। उन्होंने तब भाईजान को ब्रेसलेट गिफ्ट किया था जिसे बाद में एक्टर ने बिग बॉस के दौरान पहना था। सान्वी ने यह भी बताया कि जब वह 14 साल की थीं तब वह सलमान के घर डिनर पर गई थीं जिसका उन्हें नहीं पता था। जब वह उनके घर गईं तो उन्हें अभिनेता का सुपरस्टार औरा नजर आया था।
सान्वी के गाने को सलमान ने किया था रिकॉर्ड
जिनल मोदी के पॉडकास्ट में सान्वी सुदीप ने सलमान खान के साथ बिताए खास पलों के बारे में आगे बताया, "उस दिन वह मुझसे बहुत इंप्रेस हुए। उन्होंने मुझसे गाने को कहा, तो मैंने उनके लिए गाना गाया। सुबह 3 बजे उन्होंने अपने म्यूजिक डायरेक्टर को बुलाया और कहा, 'मैं इस लड़की को भेज रहा हूं। मैं चाहता हूं कि आप उसे ट्रैक पर रिकॉर्ड करें, अगर हमें किसी काम के लिए उसकी जरूरत पड़े तो उसकी आवाज को बनाए रखें।'
यह भी पढ़ें- Sikandar की रिलीज से पहले Salman Khan ने बदला अपना हुलिया, ऐसा लुक देख यूजर्स बोले- 'भाई अभी हीरो नहीं...'
Kiccha Sudeep with Daughter Sanvi - Instagram
किच्चा सुदीप की बेटी को सलमान ने किया लाड़-प्यार
सलमान खान के घर में डिनर करने के बाद सान्वी सुदीप को अभिनेता ने अपने फार्महाउस में भी बुलाया था। इस बारे में सिंगर ने कहा, "मैं अगले दिन वहां गई। उन्हें इस बात की परवाह नहीं थी कि मेरे माता-पिता आस-पास हैं या नहीं। सुबह से रात तक मैं उनके साथ रहती थी। उन्होंने मुझे जाने से मना कर दिया। वह मुझे अपने साथ जिम ले जाते थे। हम स्विमिंग करते थे। चूंकि मुझे कार और बाइक बहुत पसंद हैं, इसलिए वह मुझे जंगल में एक बहुत ही शानदार दिखने वाले मॉन्स्टर ट्रक में घुमाने ले गए। यह बहुत मजेदार था। उनके फार्महाउस पर बिताए वे तीन दिन मेरी जिंदगी के सबसे यादगार पल थे। उन्होंने मुझे बहुत लाड़-प्यार किया।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।