खुशी कक्कड़ और लवली काजल का नया गाना हुआ रिलीज, दोनों की शानदार जोड़ी ने लगाई आग, वायरल हुआ सॉन्ग
Khushi Kakkar New Song Starring Lovely Kajal Released खुशी कक्कड़ का नया म्यूजिक वीडियो रिलीज हुआ है। गाने में लवली काजल नजर आ रही हैं। इस धमाकेदार भो ...और पढ़ें
नई दिल्ली, जेएनएन। Khushi Kakkar New Song Starring Lovely Kajal Released Now: खुशी कक्कड़ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर सिंगर हैं। उनके गाने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं और फैंस का भरपूर प्यार पाते हैं। अब म्यूजिक वर्ल्ड में अपनी सुरीली आवाज का जादू चल रही खुशी कक्कड़ का गाया हुआ नया भोजपुरी सॉन्ग 'गोराये वाला क्रीम' ऑडियंस के बीच आ गया है।
खुशी कक्कड़ के इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस लवली काजल ने अदाकारी दिखाई है और फुल टू धमाल किया है। यह धमाकेदार भोजपुरी गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। गाने का ऑडियो और वीडियो दोनों ही शानदार बनाया गया है, जो देखने और सुनने में काफी अच्छा लग रहा है।
लवली काजल की मासूमियत जीत लेगी दिल
खुशी कक्कड़ और लवली काजल के इस गाने फिल्मांकन भी बड़े लेवल पर किया गया है। गाने की वीडियो में लवली काजल अपने पति से चेहरा गोरा करने वाली फेयरनेस क्रीम की डिमांड करती हैं। उनका कहना है कि खेत में काम करते-करते उनका चेहरा सांवला हो गया है। अब ऐसी क्रीम लेकर आइये जिसे लगाने से चेहरा गोरा हो जाएगा।
खुशी कक्कड़ और लवली काजल की जोड़ी
इस नए भोजपुरी सांग 'गोराये वाला क्रीम' के वीडियो में लवली काजल इंडियन लुक में भी बिजली गिरा रही हैं। उनकी मासूमियत और पति को लेकर शिकायत करने का अंदाज फैंस को जरूर पसंद आने वाला है। सिंगर खुशी कक्कर की सुरीली आवाज और एक्ट्रेस लवली काजल की अदायगी गाने में चार चांद लगा रही है।
फिल्म की स्टार कास्ट और टीम
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत इस भोजपुरी गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर खुशी कक्कड़ और एक्ट्रेस लवली काजल हैं। गीतकार नितेश ठाकुर और वर्षा सिंह हैं। संगीतकार शंकर सिंह हैं। वीडियो डायरेक्शन संदीप राज हैं। कोरियोग्राफर योगेश मौर्य हैं। इस गाने आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।