Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Satya Prem ki Katha में कार्तिक-कियारा का रोमांस देख लोगों को आई शाहरुख-काजोल की याद, रिलीज हुआ फर्स्ट सॉन्ग

    Satya Prem Ki Katha कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म सत्यप्रेम की कथा को लेकर लोगों में क्रेज बढ़ता दिख रहा है। इस अपकमिंग सॉन्ग का टीजर सामने आने के बाद पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है।

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sat, 27 May 2023 12:40 PM (IST)
    Hero Image
    Still Image of Kartik Aaryan and Kiara Advani

    नई दिल्ली, जेएनएन। हैंडसम हीरो कार्तिक आर्यन और ब्यूटिफुल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की जोड़ी 'भुलभूलैया 2' के बाद 'सत्यप्रमे की कथा' से लोगों का मनोरंजन करने के लिए हाजिर है। फिल्म 29 जून को टिकट विंडो पर दस्तक देगी।

    रिलीज में बेहद कम दिन बचे होने के चलते फिल्म का बज सोशल मीडिया पर बढ़ गया है। इस बीच कार्तिक और कियारा की रॉकिंग केमेस्ट्री को देखने के इच्छुक फैंस के लिए फिल्म का पहला गाना रिलीज कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिलीज हुआ फर्स्ट सॉन्ग

    हाल ही में गाने का टीजर जारी किया गया था, जिसे देखने के बाद फैंस की फिल्म को देखने की एक्साइटमेंट बढ़ गई है। धमाकेदार टीजर के बाद मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'नसीब से' रिलीज किया है, जिसमें इनकी रॉकिंग और स्वीट केमेस्ट्री लोगों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही है।

    सोशल मीडिया पर आई कमेंट्स की बाढ़

    'सत्यप्रमे की कथा' का पहला गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। फैंस ने कार्तिक-कियारा की ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री के साथ ही गाने और उसे फिल्माए जाने के तरीके की भी खूब तारीफ की है। पहले गाने के रिलीज होते ही फैंस दूसरे गाने की डिमांड करने लगे हैं। वहीं, कुछ लोगों को इस गाने ने शाहरुख-काजोल के रोमांस की याद दिला दी है।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    एक यूजर ने कमेंट किया, ''कार्तिक और कियारा के बीच केमेस्ट्री देखकर लगता है कि यह जोड़ी स्वर्ग में बनी है।'' एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ''कश्मीर की वादियों में कार्तिक-कियारा की सिजलिंग हॉट केमेस्ट्री...इस सॉन्ग ने हमारे दिल और दिमाग में पहले ही अपनी जगह बना ली है।''

    'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विद्वांस ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला, शरीन मंत्री और किशोर अरोड़ा है।

    कार्तिक-कियारा वर्कफ्रंट

    कार्तिक आर्यन की झोली में 'सत्यप्रेम की कथा' के अलावा 'आशिकी 3' और 'कैप्टन इंडिया' जैसी फिल्में हैं। दूसरी ओर कियारा आडवाणी को लोग राम चरण के साथ एक्शन-पैक्ड फिल्म 'गेम चेंजर' में देखेंगे।