Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ऑडिशन दिए Karisma Kapoor को मिल गई थी पहली फिल्म, 16 साल की उम्र में इस सुपरस्टार के साथ किया था काम

    Updated: Wed, 24 Apr 2024 04:53 PM (IST)

    90 के दशक की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार Karisma Kapoor को भला कौन नहीं जानता। बतौर अदाकारा उन्होंने लंबे समय तक सिनेमा जगत में राज किया है। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि करिश्मा को उनकी पहली फिल्म बिना ऑडिशन दिए मिली थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि 16 की उम्र में उन्होंने किस सुपरस्टार के साथ काम किया था।

    Hero Image
    इस एक्टर के साथ करिश्मा ने की थी फिल्म (Photo Credit-YouTube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कपूर खानदान से नाता रखने वालीं अदाकारा करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) फैंस की फेवरेट मानी जाती हैं। 90 के दशक में बतौर एक्ट्रेस उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्म दी। इस दौरान उन्होंने सलमान खान (Salman Khan), आमिर खान और शाह रुख खान जैसे सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन क्या आपको मालूम है कि करिश्मा कपूर को अपनी पहली फिल्म बिना ऑडिशन दिए मिल गई थी। ऐसे में इस लेख में आइए जानते हैं कि वो कौन सी मूवी थी और 16 साल उम्र में करिश्मा ने किस अभिनेता के साथ पहली बार कैमरा फेस किया था। 

    बिना स्क्रीन टेस्ट के करिश्मा को मिली ये मूवी

    साल 1991 में करिश्मा कपूर ने बतौर एक्ट्रेस फिल्म प्रेम कैदी से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। लेकिन प्रेम कैदी से पहले करिश्मा निर्देशक इस्माइली श्रॉफ की मूवी निश्चय को साइन कर चुकी थीं और सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने उस मूवी की शूटिंग के दौरान पहली बार कैमरे का सामना किया था। 

    लहरें नेटवर्क को दिए इंटरव्यू में करिश्मा ने इस बात का खुलासा किया था और बताया- मैंने फर्स्ट टाइम निश्चय फिल्म की शूटिंग के दौरान कैमरा फेस किया था। मैं थोड़ा नर्वस और एक्साइटेड भी थी। बड़ी बात ये थी कि इस मूवी के लिए मैंने कोई भी स्क्रीन टेस्ट या ऑडिशन नहीं दिया और डायरेक्ट सेट पर कैमरे के सामने आ गई। 

    ये भी पढ़ें- फिर साथ आईं Karisma Kapoor और Madhuri Dixit, 'दिल तो पागल है' की 'निशा' और 'पूजा' का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल

    इस तरह से करिश्मा कपूर ने बताया कि बगैर ऑडिशन दिए फिल्म निश्चय के लिए उन्हें कास्ट किया गया था। ये लाजिमी भी था, क्योंकि करिश्मा हिंदी सिनेमा के शो मैन यानी राज कपूर साहब की पोती जो थीं। 

    इस सुपरस्टार के साथ 16 साल की उम्र में किया काम

    निश्चय में करिश्मा कपूर ने सुपरस्टार सलमान खान के साथ काम किया। 16 साल की उम्र में पहली बार किसी फिल्म की शूटिंग करने वालीं करिश्मा को सेट पर सलमान ने काफी सपोर्ट किया। इसके अलावा रीमा लागू और विनोद खन्ना जैसे कलाकारों से उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिला था। 

    ये भी पढ़ें- आलिया-दीपिका या कटरीना नहीं, इस एक्ट्रेस को कपूर खानदान की बहू के रूप में देखना चाहती थीं करिश्मा