Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर साथ आईं Karisma Kapoor और Madhuri Dixit, 'दिल तो पागल है' की 'निशा' और 'पूजा' का धमाकेदार डांस वीडियो वायरल

    Madhuri Dixit और Karisma Kapoor 90 के दशक की बेस्ट और टॉप क्लास एक्ट्रेस रही हैं। इन हीरोइनों का चार्म आज भी फीका नहीं पड़ा है। करिश्मा और माधुरी प्रोफेशनल टर्म्स में एक दूसरे की अच्छी दोस्त मानी जाती हैं। दिल तो पागल है में इनकी केमेस्ट्री हिट रही थी और अब लोगों को एक बार फिर इन टॉप एक्ट्रेस का वही फेमस डांस देखने को मिलेगा।

    By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Wed, 24 Apr 2024 09:18 AM (IST)
    Hero Image
    करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित. फोटो क्रेडिट- कलर्स इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 90 के दशक की टॉप क्लास एक्ट्रेस रहीं करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने 'दिल तो पागल है' में कहर ढा दिया था। दोनों को उनकी अपनी परफॉर्मेंस के लिए ढेर सारी तारीफें मिली थीं। इस फिल्म के सारे गाने हिट हुए और वे आज भी सुनना पसंद किए जाते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिर साथ आए माधुरी दीक्षित-करिश्मा कपूर

    म्यूजिकल-रोमांटिक मूवी 'दिल तो पागल है' ऐसी फिल्म है, जो सबकी फेवरेट है। इस मूवी में करिश्मा कपूर और माधुरी दीक्षित का फेस ऑफ 'डांस ऑफ एनवी' में देखने को मिला था। अपने कॉम्पटीटर (पूजा) से बेहतर करने की जिद में निशा (करिश्मा कपूर) का हाइली एनर्जेटिक डांस लोग आज भी भूले नहीं हैं। 90 के दशक की ये हिट पॉपुलर गर्ल जोड़ी का जादू एक बार फिर देखने को मिला।

    कलर्स चैनल के पॉपुलर शो 'डांस दीवाने' में करिश्मा कपूर स्पेशल गेस्ट बनकर आएंगी। इस बार के एपिसोड में ऑडियंस को सिर्फ कंटेस्टेंट्स की डांस परफॉर्मेंस ही नहीं, बल्कि करिश्मा और माधुरी का 'डांस ऑफ एनवी' भी देखने को मिलेगा। इससे जुड़ा प्रोमो सामने आ चुका है।

    View this post on Instagram

    A post shared by ColorsTV (@colorstv)

    डांस फेस ऑफ देख फैंस हुए एक्साइटेड

    इस प्रोमो में माधुरी और करिश्मा उसी पुराने डांस को रिपीट करती नजर आ रही हैं। दोनों एक्ट्रेस की एनर्जी देखने लायक है। यश चोपड़ा की ब्लॉकबस्टर मूवी से ये आइकॉनिक डांस फेस ऑफ देख लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है। एक फैन ने कमेंट किया, 'यहां करिश्मा ने सारी लाइमलाइट ले ली।' एक अन्य ने लिखा, 'ऐसा लगता है कि ये कल की ही बात है। इतना फ्रेश।'

    करिश्मा-माधुरी वर्कफ्रंट

    माधुरी दीक्षित रियलिटी शो होस्ट करने के अलावा अनीस बज्मी की 'भूल भुलैया 3' को लेकर भी चर्चा में हैं। वहीं, करिश्मा कपूर को आखिरी बार ओटीटी प्रोजेक्ट 'मर्डर मुबारक' में देखा गया था।

    यह भी पढ़ें: K- Drama देखने के हैं शौकीन, OTT के इन प्लेटफॉर्म्स पर घुमाइये नजर, दिल छू लेंगी ये कोरियन सीरीज