Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Crew Movie: संभलकर, फ्लाइट में रिस्क! Kareena Kapoor, तब्बू-कृति सेनन का 'क्रू' से पहला लुक OUT, धांसू है अवतार

    Updated: Fri, 23 Feb 2024 02:45 PM (IST)

    Crew Movie Poster मच अवेटेड फिल्म क्रू में करीना कपूर तब्बू और कृति सेनन अहम भूमिका में नजर आएंगी। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। अब मूवी के पोस्टर्स आउट हो गए हैं। फिल्म से तीनों एक्ट्रेसेज का फर्स्ट लुक रिवील हो गया है। करीना तब्बू और कृति के स्टनिंग लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है।

    Hero Image
    क्रू से आउट हुआ करीना, तब्बू और कृति का फर्स्ट लुक। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Crew Movie First Look: रिया कपूर और एकता कपूर की निर्मित 'क्रू' (Crew) फिल्म का टीजर तो बहुत धांसू था ही, अब करीना कपूर, तब्बू और कृति सेनन का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया गया है। सस्पेंस से भरी तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित 'क्रू' में करीना, तब्बू और कृति के लुक ने फैंस को दीवाना बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजेश कृष्णन के निर्देशन में बनी 'क्रू' सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। पहली बार पर्दे पर करीना कपूर (Kareena Kapoor), तब्बू (Tabu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की तिकड़ी दिखाई देगी। 20 दिन पहले आगामी फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसमें तीनों का लुक रिवील नहीं हुआ था। हालांकि, अब लुक को भी आउट कर दिया गया है।

    करीना, तब्बू और कृति का पहला लुक आउट

    23 फरवरी 2024 को 'क्रू' से करीना कपूर, तब्बू और कृति का पहला लुक रिलीज किया गया है। 'कभी खुशी कभी गम' की 'Poo' ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के नए पोस्टर्स शेयर किए हैं। पोस्टर्स में तीनों अभिनेत्रियां कैबिन क्रू के अवतार में नजर आ रही हैं। पहला पोस्टर करीना का है, वह लाल रंग की केबिन क्रू के आउटफिट में दिख रही हैं। इस पोस्टर के साथ लिखा है, "चुरा लो।"

    यह भी पढ़ें- The Crew: एकता कपूर और रिया कपूर की फिल्म द क्रू के लिए साथ आईं करीना, तब्बू और कृति सेनन, ऐसी होगी कहानी?

    क्रू में होगा चोरी, जोखिम और नकलीपन!

    बाकी के दो पोस्टर्स तब्बू और कृति सेनन के हैं। दोनों एक्ट्रेसेज भी करीना की तरह रेड केबिन क्रू के आउटफिट में नजर आ रही हैं। तब्बू के पोस्टर में लिखा है, "जोखिम उठाओ।" वहीं, कृति के पोस्टर में लिखा है, "नकली बनो।" खूबसूरत अदाएं और इंटेंस नजरें देख यह कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में फुल ऑन सस्पेंस होगा।  

    View this post on Instagram

    A post shared by Kareena Kapoor Khan (@kareenakapoorkhan)

    करीना कपूर ने पोस्टर्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "चेक-इन करने के लिए तैयार हैं? क्रू के साथ उड़ने का समय आ गया है।" लुक रिवील होने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है। लोगों को उनका लुक काफी पसंद आया है। 

    क्रू मूवी की रिलीज डेट

    'क्रू' 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में करीना, तब्बू और कृति के अलावा दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) अहम भूमिका में हैं। वहीं, कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस होगा। 

    यह भी पढ़ें- Veere Di Wedding 2: 'वीरे दी वेडिंग 2' को लेकर रिया कपूर ने किया खुलासा, बताया सीक्वल में क्यों हो रही है देरी

    comedy show banner