Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Veere Di Wedding 2: 'वीरे दी वेडिंग 2' को लेकर रिया कपूर ने किया खुलासा, बताया सीक्वल में क्यों हो रही है देरी

    By Rajshree VermaEdited By: Rajshree Verma
    Updated: Fri, 13 Oct 2023 05:11 PM (IST)

    Veere Di Wedding 2 साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म वीरे दी वेडिंग ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। इस फिल्म के बाद से ही दर्शक इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब रिया कपूर ने इसके दूसरे पार्ट को लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है। इसके साथ यह भी बताया है कि क्यों दूसरे पार्ट को लेकर आने में देरी हो रही है।

    Hero Image
    वीरे दी वेडिंग 2 (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Veere Di Wedding 2: हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को रिया कपूर और एकता कपूर ने प्रोड्यूस किया है। इससे पहले दोनों ने साथ मिलकर 'वीरे दी वेडिंग' को प्रोड्यूस किया था। 'वीरे दी वेडिंग' साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया एक साथ नजर आई थीं। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले काफी समय से इस फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर भी खबरें सामने आ रही थीं। अब एक इंटरव्यू में रिया कपूर ने खुद फिल्म के सीक्वल को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

    यह भी पढ़ें: Thank You For Coming को बताया महिलाओं का शर्मनाक टॉपिक, Ekta Kapoor ने यूं लगाई यूजर की लताड़

    रिया कपूर ने किया 'वीरे दी वेडिंग 2' को लेकर खुलासा

    रिया कपूर ने हाल ही में न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में 'वीरे दी वेडिंग' के सीक्वल पर काम करने की पुष्टि की है। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि फिल्म की कहानी पर अभी काम चल रहा है। यह भी पहले पार्ट की तरह ही मजेदार और दिलचस्प होने वाली है। हम उम्मीद करते हैं कि यह भी दर्शकों को पसंद आएगा।

    फिल्म का सीक्वल बनने में इतना टाइम क्यों लग रहा है। इस पर बात करते हुए रिया ने बताया कि 'मैं इसको तब तक नहीं करना चाहती थी, जब तक मुझे पता नहीं था कि यह पहले वाले पार्ट से बेहतर होगी। यह बहुत कठिन होने वाला है, क्योंकि 'वीरे दी वेडिंग' ही मेरा सब कुछ है'।

    कलाकारों को लेकर नहीं की पुष्टि

    रिया ने आगे बताया कि 'यह उनके लिए बहुत खास फिल्म है और वह इस फिल्म से काफी ज्यादा जुड़ी हुई हैं। उन्हें पहली फिल्म बनाकर जितनी खुशी मिली है, अगर उतनी नहीं मिलती, तो वह इसके सीक्वल पर काम नहीं करती। रिया ने फिल्म के सीक्वल बनने की पुष्टि की है, लेकिन अब तक उन्होंने कलाकारों को लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।

    दर्शकों को 'वीरे दी वेडिंग' फिल्म के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि 'वीरे दी वेडिंग 2' अगले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है।

    यह भी पढ़ें: Rhea Kapoor Photos: अनिल कपूर की बेटी रिया कपूर ने गोवा से की दिलचस्प तस्वीरें शेयर, कही ये बात

    comedy show banner
    comedy show banner