लाइव चैट में करण जौहर ने खोया अपना आपा, भड़के डायरेक्टर बोले- 'कुछ तो सोच समझ कर कमेंट किया करो यार'
Karan Johar हाल ही में करण जौहर ने लाइव चैट का आयोजन किया। इस चैट में करण ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से जुड़े सवालों के जवाब दिए। वहीं एक यूजर ने कुछ ऐसा कह दिया जिससे वह अपना गुस्सा बर्दाश्त नहीं कर पाए और उसे खरी खोटी सुना दी। इतना ही नहीं करण ने ये भी बताया कि उन्हें लगातार गालियां मिल रही हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) ने हाल ही में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' का ट्रेलर रिलीज किया, जिसे फैंस और सिलेब्रिटीज तक के काफी पसंद किया है। इस ट्रेलर की फिल्म फ्रैटर्निटी में खूब चर्चा है। ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों बाद करण ने फैंस के साथ लाइव सेशन में चैट किया, जहां उन्होंने उनके कई सवालों के जवाब दिए।
करण जौहर ने लाइव चैट में की फैंस से बात
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' करण के लिए दो मायनों में खास हो सकती है। एक तो करण इस मूवी के जरिये सात साल बाद डायरेक्शन की फील्ड में वापस लौट रहे हैं। इतने वर्षों में उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस कीं, लेकिन डायरेक्ट एक भी नहीं की। दूसरा यह कि इसी साल अक्टूबर में करण जौहर को फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे हो जाएंगे। पूरे सात साल बाद निर्देशक बनकर लोगों के बीच वापस लौटे करण ने 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की ट्रेलर के बाद लाइव चैट किया, जिसमें फिल्म से जुड़े सभी सवालों के जवाब उन्होंने दिए।
ट्रोल्स पर भड़के करण
इस बीच एक फैन ने करण को कुछ ऐसा कमेंट कर दिया, जिससे वह अपना गुस्सा कंट्रोल नहीं कर पाए। फिल्म से जुड़े सवालों के जवाब देने के साथ ही करण ने ट्रोल्स को मुंह तोड़ जवाब देने से परहेज नहीं किया। बिना किसी का नाम लिए, और बिना उस कमेंट को पढ़े, करण ने कहा, ''कुछ तो सोच समझ कर कमेंट किया करो ना यार, तुम्हारे घर में भी फैमिली होती है।''
'लगातार मिलती है गालियां'
करण सिर्फ यहीं नहीं रुके। किसी यूजर ने उन्हें लेकर भी कुछ कहा, जिसके बदले में उन्होंने तगड़ा जवाब दिया। इसके बाद उन्होंने बताया कि उन्हें लगातार एक इंस्टाग्राम यूजर से गालियां मिलती हैं। उन्होंने कहा, ''मुझे बहुत पसंद आता है जब एक यूजर मुझे एक शब्द में गाली देकर गायब हो जाता है।''
शाह रुख के कैमियो पर दी जानकारी
इसी के साथ करण ने इस रूमर पर भी ब्रेक लगा दिया कि 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में शाह रुख खान होंगे या नहीं। उन्होंने बताया कि किंग खान का फिल्म में कैमियो नहीं है। करण जौहर ने कहा कि शाह रुख का फिल्म में कैमियो नहीं है। वह फिल्म का पार्ट नहीं हैं, लेकिन उनका प्यार और ब्लेसिंग्स हमेशा मेरे साथ है। वह मेरे लिए परिवार की तरह है, और वह पहले इंसान थे, जिन्होंने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के पहले यूनिट को शेयर किया था।
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को लीड रोल में लेते हुए बनी यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।