Karan Johar को सिंगल पैरेंट होने का नहीं कोई पछतावा, Fathers Day पर बताया- कैसे कर रहे 2 बच्चों की अकेले परवरिश
निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) सिंगल पैरेंट हैं। वह दो जुड़वां बच्चों के पिता हैं। फादर्स डे (Fathers Day) के मौके पर करण ने बताया कि सिंगल पैरेंट होने का फैसला उनके लिए कितना सही था। वह पछतावा करते हैं या नहीं। साथ ही उन्होंने बताया कि वह कैसे अपने बच्चों की परवरिश कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) प्रोफेशनल के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। आज फादर्स डे है और इस खास मौके पर उन्होंने अपने सिंगल पैरेंट बनने के फैसले पर इमोशनल बात की है।
करण जौहर दो प्यारे बच्चों रूही और यश के माता-पिता हैं। साल 2017 में उन्होंने सरोगेसी के जरिए अपनी जिंदगी में जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था और उनका नाम अपने माता-पिता के नाम पर रखा था। आज फादर्स डे है। ऐसे में उन्होंने खास मौके पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है।
सिंगल पैरेंट बनने का नहीं पछतावा
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपने दोनों बच्चों के साथ एक कोलाज फोटो शेयर की और कैप्शन में लिखा, "कुछ डिसीजन आवेगशील होते हैं, कुछ फैसले स्ट्रेटेजी से भरे होते हैं और कुछ बस सौभाग्य से लिए जाते हैं। सिंगल पैरेंट बनने का मेरा फैसला अब तक का सबसे अच्छा फैसला रहा है। ब्रह्मांड के लिए मेरी हर सवाल का उत्तर।"
यह भी पढ़ें- डिब्बाबंद नहीं हुई है Takht मूवी, रणवीर सिंह-विक्की कौशल की फिल्म को लेकर Karan Johar ने दिया बड़ा अपडेट
नहीं मानी किसी की सलाह
होमबाउंड के प्रोड्यूसर ने कहा कि एक अच्छा पैरेंट बनने के लिए उन्हें सलाह मिली कि वह किताबें पढ़ें, पॉडकास्ट सुनें और दूसरे माता-पिता से बात करें और उनका मार्गदर्शन लें। मैं उन सभी सलाह की प्रशंसा करता हूं, जिसे अच्छी नीयत के साथ दिया गया। मुझे लगता है कि हर पैरेंट की अपनी एक जर्नी (खासतौर पर एक सिंगल पैरेंट) यूनीक होती है और उसे अपने दिल की आवाज के साथ ही डील करने की जरूरत है।
करण जौहर ने कहा, "पेरेंटिंग के लिए कोई नियम नहीं हैं, बस कुछ मन की आवाज है जो मेरा मार्गदर्शन करता है। मुझे पता है कि मैं लड़खड़ाऊंगा और गिरूंगा लेकिन प्यार हमेशा मुझे ऊपर उठने में मदद करता है। आज मैं खुद का जश्न मनाता हूं। अपने आशीर्वाद रूही और यश की उपस्थिति के साथ अपना आधा अस्तित्व पूरा करने के लिए। उन्होंने एक गहरे शून्य को भर दिया और मेरे दिल में प्यार के लिए कुछ और जगह बनाई।"
यह भी पढ़ें- 53 साल की उम्र में Karan Johar ने अपनी बॉडी के खास पार्ट का कराया इंश्योरेंस? जानिए इसका मतलब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।