Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिब्बाबंद नहीं हुई है Takht मूवी, रणवीर सिंह-विक्की कौशल की फिल्म को लेकर Karan Johar ने दिया बड़ा अपडेट

    फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) अपनी मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्म तख्त (Takht) बनाने वाले थे। स्टार कास्ट और रिलीज डेट सब कुछ फाइनल हो गया था। मगर यह फिल्म नहीं बनी। अब करण जौहर ने बताया कि यह फिल्म बनेगी या भी नहीं। जानिए फिल्ममेकर ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के बारे में क्या कहा है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Sun, 18 May 2025 02:55 PM (IST)
    Hero Image
    तख्त मूवी के डिब्बाबंद होने पर बोले करण जौहर। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) ने हिंदी सिनेमा को कई रोमांटिक और फैमिली ड्रामा फिल्मों से नवाजा है। इस जॉनर की फिल्मों को करण ने एक अलग लेवल पर ही पहुंचाया है। मगर अब वह अपना क्राफ्ट बढ़ाने जा रहे हैं और एक हिस्टोरिकल ड्रामा बनाने की फिराक में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर संजय लीला भंसाली की तरह ऐतिहासिक कहानियों में गोता लगाने के लिए एकदम तैयार थे। साल 2020 में उन्होंने अपनी हिस्टोरिकल ड्रामा तख्त (Takht) का एलान किया जो उनका ड्रीम प्रोजेक्ट भी है।

    करण जौहर ने तख्त की रिलीज डेट तय कर ली थी, स्टार कास्ट भी बता दिया था। मगर फिल्म सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले ही डिब्बाबंद हो गई। अब चार साल बाद करण ने बताया है कि वह यह फिल्म बना रहे हैं या नहीं।

    तख्त के पोस्टपोन होने पर बोले करण जौहर

    करण ने एक हालिया इंटरव्यू में साफ कहा है कि वह तख्त एक न एक दिन जरूर बनाएंगे। यह फिल्म कैंसिल नहीं, बस पोस्टपोन हुई है। गलाटा प्लस को दिए इंटरव्यू में करण ने कहा, "यह फिल्म मेरे टेबल पर है। मैं एक दिन इसे जरूर बनाऊंगा।" यही नहीं, करण ने इस फिल्म को अब तक की सबसे अच्छी स्क्रीनप्ले भी बता दिया है।

    यह भी पढ़ें- Dostana 2 से कटा Kartik Aaryan का पत्ता तो इस एक्टर की चमकी किस्मत, लक्ष्य लालवानी बनाए रखेंगे अपनी जगह

    Karan johar

    Photo Credit - Instagram

    क्या होगी तख्त की कहानी?

    तख्त एक हिस्टोरिकल ड्रामा है जो दो भाइयों औरंगजेब और दारा शिकोह पर आधारित है। दोनों के बीच सत्ता के लिए किस तरह की जंग होती है, फिल्म में यही दिखाया जाने वाला था। बात करें कास्टिंग की तो करण जौहर ने तख्त के लिए अपनी कास्टिंग भी पूरी कर ली थी।

    Takht movie

    Photo Credit - Instagram

    तख्त की स्टार कास्ट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और अनिल कपूर जैसे सेलिब्रिटीज अहम भूमिका निभाने वाले थे। फिल्म 2021 की क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन ऐसा न हो सका। अभी तक उन्होंने यह नहीं बताया है कि यह फिल्म क्यों पोस्टपोन हो गई, लेकिन उन्होने इशारा किया है कि कई फैक्टर्स की वजह से फिल्म को रोका गया है।

    यह भी पढ़ें- Live Your Best Life: करण जौहर ने अनाउंस किया नया पॉडकास्ट, बताया इस बार क्या होगा खास?