Live Your Best Life: करण जौहर ने अनाउंस किया नया पॉडकास्ट, बताया इस बार क्या होगा खास?
फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) अक्सर चर्चा में रहते हैं। फिल्मों के अलावा उनके चैट शो को भी दर्शक बेहद पसंद करते हैं। अब उन्होंने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपने नए पॉडकास्ट की घोषणा की है। आमिर खान की बेटी ने इसमें शामिल होने का अनुभव भी इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है। आइए जानते हैं कि इस बार करण क्या कुछ नया करने वाले हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्ममेकर और डायरेक्टर करण जौहर पर अक्सर स्टार किड्स को लॉन्च करने के आरोप लगते हैं। फिल्मी दुनिया से जुड़े ज्यादातर सितारे धर्मा प्रोडक्शन के साथ काम करने का सपना देखते हैं। करण जौहर ने हाल में रिलीज हुई केसरी चैप्टर 2 को भी प्रोड्यूस किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
फिल्मों के अलावा, करण का चैट शो कॉफी विद करण भी काफी पसंद किया जाता है, जिसमें वह फिल्मी सितारों से उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी मजेदार बाते करते नजर आते हैं। प्रशंसक इसके नए सीजन का भी बेसब्री से इंतजार करते हैं।
करण जौहर ने अनाउंस किया नया पॉडकास्ट
फिल्म इंडस्ट्री के चुनिंदा डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की लिस्ट में करण जौहर का नाम शामिल किया जाता है, जो पर्दे पर भी नजर आते हैं। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी के एक सीजन को भी वह होस्ट कर चुके हैं। इसके अलावा कई टीवी शोज में बतौर गेस्ट और जज नजर आए हैं। खैर, अब करण ने अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को सरप्राइज दिया है।
ये भी पढ़ें- Dostana 2 से कटा Kartik Aaryan का पत्ता तो इस एक्टर की चमकी किस्मत, लक्ष्य लालवानी बनाए रखेंगे अपनी जगह
करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर अपने नए पॉडकास्ट का फोटो शेयर किया है। इसके कैप्शन में फिल्म निर्माता ने लिखा, 'ओह… क्या आप अपना जीवन बेहतरीन ढंग से जी रहे थे? मैं बिल्कुल नहीं जी रहा था। जब तक मैंने प्यार, काम, खुशी आदि के बारे में जरूरी और सही सवाल पूछना शुरू नहीं किया। उन्होंने आगे लिखा, 'इस बार छोटी-मोटी बातचीत नहीं होगी, बल्कि सार्थक बातचीत के साथ ईमानार जवाब होगा। Live Your Best Life with Karan Johar मेरा नया पाॉडकास्ट है, जो 24 मई से केवल Audible पर शुरू हो रहा है।'
आइरा खान ने शेयर किया करण का पोस्ट
शुक्रवार को आमिर खान की बेटी आइरा खान ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुलासा किया कि उन्होंने करण जौहर के नए पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी से जुड़ी सच्चाई शेयर की।
Photo Credit- Instagram
इस बारे में बताते हुए आइरा खान ने लिखा, 'क्या आप सभी का परिवार भी आस-पड़ोस के अन्य परिवारों से अलग महसूस करता है। मेरे साथ भी ऐसा ही होता है। मैंने करण जौहर के साथ उनके नए पॉडकास्ट में अपनी जिंदगी के बारे में बात की और बताया कि यह कैसी चल रही है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।