Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kantara एक्टर Rishab Shetty के हाथ आई बॉलीवुड प्रोड्यूसर की बड़ी फिल्म, बड़े पर्दे के 'हनुमान' बनकर दिखाएंगे अपना दम

    फिल्म कंतारा (Kantara) से दुनियाभर में पहचान हासिल करने वाले अभिनेता ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) जल्द ही हिंदी सिनेमा के बड़े प्रोड्यूसर के ड्रीम प्रोजेक्ट में धमाल मचाने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है जो उनके चाहने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होने वाला है।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Tue, 13 May 2025 01:43 PM (IST)
    Hero Image
    ऋषभ शेट्टी बनेंगे बड़े पर्दे के हनुमान। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋषभ शेट्टी आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बेल बॉटम फिल्म से उन्होंने साउथ सिनेमा में नाम कमाया और कांतारा से दुनियाभर में पहचान हासिल की। इन दिनों वह कांतारा पार्ट 2 (Kantara Part 2) की तैयारियों में बिजी हैं। इस बीच उनके हाथ एक और बड़ी फिल्म लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऋषभ शेट्टी के हाथ बॉलीवुड प्रोड्यूसर के साथ एक बड़ी फिल्म लगी है जिसकी चर्चा पिछले कुछ समय से फिल्मी गलियारों में खूब हो रही थी। अब आखिरकार इसकी पुष्टि भी हो गई है। ऋषभ जिस प्रोड्यूसर के साथ फिल्म करने जा रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भूषण कुमार हैं। वह पुष्पा के प्रोड्यूसर मैत्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर ड्रीम प्रोजेक्ट पौराणिक फिल्म जय हनुमान (Jai Hanuman) बनाने जा रहे हैं। फिल्म में ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। वह पहली बार भगवान हनुमान की भूमिका में दिखाई देंगे।

    हनुमान बनेंगे ऋषभ शेट्टी

    जय हनुमान का निर्देशन कोई और नहीं बल्कि हनु-मैन का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर प्रशांत वर्मा करने वाले हैं। प्रशांत ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कांतारा एक्टर के शामिल होने पर बात की है। उन्होंने फिल्म को ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा, "यह फिल्म न केवल भगवान हनुमान की भक्ति और साहस की अमर भावना के बारे में है, बल्कि यह भी याद दिलाती है कि विश्वास से निर्देशित शक्ति पहाड़ों को भी हिला सकती है।"

    यह भी पढ़ें- पर्दे पर वीर योद्धा बनेंगे Rishab Shetty, ड्रामा पीरियड फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ आउट

    Jai Hanuman

    Photo Credit - Instagram

    जल्द शुरू हो सकती है शूटिंग

    एक्टर के साथ काम करने के बारे में प्रशांत वर्मा ने कहा, "मैं ऋषभ शेट्टी के साथ निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स और प्रेजेंटिग पार्टनर भूषण कुमार (टी-सीरीज) के साथ इस भव्य विजन को जीवंत करने के लिए उत्साहित हूं।" मैत्री मूवी मेकर्स और भूषण कुमार ने भी ऋषभ शेट्टी की कास्टिंग पर खुशी जाहिर की है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू हो सकती है।

    Rishab shetty movie

    Photo Credit - Instagram

    कब रिलीज होगी कांतारा?

    जय हनुमान की शूटिंग शुरू करने से पहले ऋषभ शेट्टी कांतारा पार्ट 2 का काम पूरा करेंगे। मच अवेटेड फिल्म कांतारा का सीक्वल इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसकी वर्ल्डवाइड रिलीज डेट 2 अक्टूबर 2025 है। होम्बले फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म का निर्देशन खुद ऋषभ शेट्टी ही कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- क्या Kantara एक्टर ऋषभ शेट्टी संग बड़े पर्दे पर धमाका करेंगे Jr NTR? केजीएफ डायरेक्टर संग फिर आए नजर