Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूतिया है Kantara 2 का सेट? शूटिंग के दौरान दूसरी घटना, डूबने से हुई जूनियर आर्टिस्ट की मौत

    कन्नड़ सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी स्टारर अपकमिंग फिल्म कांतारा चैप्टर 1 के सेट से बुरी खबर आई है। बीती 7 मई को शूटिंग को दौरान कोल्लूर सौपर्णिका नदी में डूबने से एक जूनियर आर्टिस्ट की मौत हो गई है। इससे प्रोडक्शन में शोक का माहौल है। बता दें कि इससे पहले भी सेट पर कई हादसे हो चुके हैं। अब सवाल है कि क्या सेट पर किसी शक्ति का साया है?

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 08 May 2025 11:38 AM (IST)
    Hero Image
    कांतारा में ऋषभ शेट्टी का लुक (फोटो- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साउथ स्टार ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) इन दिनों फिल्म कांतारा 2 की शूटिंग में बिजी हैं। हालांकि कांतारा: चैप्टर 1 (Kantara: Chapter 1) के निर्माण को लेकर चल रही उथल-पुथल ने दुखद मोड़ ले लिया है। खबर के अनुसार, फिल्म की शूटिंग से जुड़े एक जूनियर आर्टिस्ट की पास की नदी में डूबने से मौत हो गई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना कथित तौर पर एक लोकेशन शूटिंग के दौरान हुई, जिससे फिल्म के चल रहे शेड्यूल पर असर पड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जूनियर आर्टिस्ट के साथ हुआ हादसा?

    कथित तौर पर, अभिनेता का नाम कपिल था और बुधवार (7 मई) दोपहर को कोल्लूर सौपर्णिका नदी में डूबने से उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, जूनियर आर्टिस्ट लंच ब्रेक के दौरान तैरने के लिए नदी में उतरा था, लेकिन अचानक से वह तेज धारा में फंस गया और बह गया। फिल्म की शूटिंग कर्नाटक के कोल्लूर में फिल्म में चल रही थी।

    यह भी पढ़ें: Kantara: Chapter 1 की रिलीज डेट की हुई घोषणा, इस दिन थिएटर में देख पाएंगे ऋषभ शेट्टी की फिल्म

    View this post on Instagram

    A post shared by Kantara (@kantarafilm)

    फिल्म सेट पर शोक का माहौल

    इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद स्थानीय अधिकारियों और अग्निशमन विभाग ने तुरंत खोज और बचाव अभियान शुरू किया। दुखद बात यह है कि कपिल का शव उसी शाम नदी में मिला। कोल्लूर पुलिस स्टेशन में एक फॉर्मल केस दर्ज किया गया है और अधिकारियों ने दुर्घटना से जुड़ी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने फिल्म के निर्माण को सदमे और शोक में डाल दिया है।

    पहले भी हो चुकी है घटना

    बता दें कि पहली बार नहीं है जब फिल्म निर्माताओं को फिल्म निर्माण में इस तरह की किसी बाधा का सामना करना पड़ा है। इससे पहले, प्रोडक्शन को कई असफलताओं का सामना करना पड़ा, जिसमें कोल्लूर में जूनियर आर्टिस्ट को ले जा रही एक बस पलट गई थी। सौभाग्य से,इस दुर्घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ। चुनौतियों के अलावा, एक भव्य और महंगा सेट अचानक हवाओं और भारी बारिश के कारण बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसके अलावा, शूटिंग के दौरान लोकल इकोसिस्टम को बाधित करने के आरोप में वन विभाग ने भी क्रू की आलोचना की, जिससे परियोजना और भी जांच के दायरे में आ गई।

    इसके बाद से इस तरह के सवाल उठने लगे कि क्या फिल्म सेट किसी तरह की शक्ति या दैव से प्रभावित है जिसकी वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं? हालांकि दैनिक जागरण इस बात की पुष्टि नहीं करता है।

    कब रिलीज होगी फिल्म?

    कांतारा की अपार सफलता के बाद, कंतारा: चैप्टर 1 में शिव की मृत्यु से पहले के कारनामों को दिखाया जाएगा। फिल्म अभी केरल में प्रोटेक्शन स्टेज में है। इस साल 2 अक्टूबर को ये रिलीज होने वाली है। कांतारा: चैप्टर 1 में लीड एक्टर और निर्देशक के तौर ऋषभ शेट्टी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Upcoming Pan India Movies: बॉक्स ऑफिस पर आएगा तूफान, आने वाले समय में देखने को मिलेंगे ये सीक्वल-प्रीक्वल